भिलाई नगर 01फरवरी 2023:! कर्नाटक के बुलबर्ग विश्वविद्यालय में जोनल स्तरीय युवा महोत्सव में 25 विभिन्न विश्वविद्यालयों के विजेता विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर तथा हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य, गायन और पेंटिंग जैसी विधा भी शामिल थी ।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चार विधा सुगम संगीत, समुह गीत, पेंटिंग और कोलाज में अपनी उपस्थित दर्ज कराई जिसमें कोलाज प्रतियोगिता में कला संकाय के अभिषेक शर्मा ने प्रथम स्थान और पेंटिंग में पांचवा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय को भी गौरान्वित किया ।
अभिषेक शर्मा की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, प्राध्यापक श्रीमती प्रीति मिश्रा एवं डॉ. जयश्री वाकणकर, डॉ. लक्ष्मी वर्मा सहित सभी प्राध्यापकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की।