दुर्घटना ब्रेकिंग :- कैप्सूल वाहन ने बाइक चालक को रौंदा पिता पुत्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत 2 घायल…… गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम….. लोगों ने किया पथराव पुलिस ने किया हल्का बेत प्रहार…CM ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने को कहा

IMG_20230702_220710.jpg

पाटन 2 जुलाई 2023:- दुर्ग जिले के पाटन में आज एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गएमें एक कैप्सूल वाहन ने बाइक चालक को रौंद दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम किया। इस दौरान पथराव की भी घटना हुई प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की है

दुर्ग में एक कैप्सूल वाहन ने बाइक से जा रहे एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पाटन-अमलेश्वर रोड को जाम कर दिया। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

किसी तरह पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के समझाने के कई घंटे बाद जाम खुला। अमलेश्वर थाना क्षेत्र की पूरी घटना है। अमलेश्वर गांव के निवासी राजेंद्र बारले (40) और उनका मासूम बेटा प्रभात, (04) साल की मौत हुई है। जबकि बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोतीपुर सड़क हादसा शाम होते ……जमकर चले पत्थर…पुलिस अधिकारी को आई चोट…..

आज सुबह 11:00 बजे के आसपास मोतीपुर में एक कैप्सूल वाहन हाईवा की चपेट में आने से एक बच्ची व उसके पिता की मौत हो गई है। वहीं इसी हादसे में दो और लोगों घायल हो गए। घायलों का इलाज रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा है,,, इधर सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे और पिता की मौत की खबर लगते ही मोतीपुर के ग्रामीणों ने मुआवजे और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की माँग को लेकर सड़क जाम कर दिया… मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन ने कहा कि सारी शर्तें मान ली गई है ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही….. जैसे ही कैप्सूल हाईवा को ड्राइवर निकालने पहुंचा लोगों ने इसका जमकर विरोध किया व जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी इस पत्थरबाजी में पुलिस अधिकारी सहित कईयों को लगी चोट … वहीं पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ने का काम किया वह बड़ी मुश्किल से हाईवा को मोतीपुर चौक से निकाल कर ले जाया गया घटना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल अभी भी मौजूद |

पाटन मोतीपुर में चक्का जाम कर रहे लोगों ने अचानक शाम को हाईवा एवं पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया जिससे की पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई । जिसके बाद हाईवा को घटनास्थल से ले जाया गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और बुलाए गए। पुलिस अभी भी गलियों में घूम घूम कर लोगों को शांति से रहने की अपील कर रही है । अचानक हुए इस पत्थरबाजी से पुलिस भी अनभिज्ञ थे। जिसके कारण एक दो पुलिसवालों को भी हल्की चोट आने की खबर है । वही घटना में जब पथराव उस समय मौके पर एसडीएम विपुल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। अभी भी भारी संख्या में पुलिस बल मोतीपुर में डटे है।

साढ़े 10 लाख रुपए मुआवजे की बात

मृतकों के परिजनों को साढ़े 10 लाख रुपए मुआवजे और बीमा की राशि मिलाकर देने की बात कही गई है। कैप्सूल वाहन चालक ने दोनों घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज और मृत्तक के बच्चियों की पूरी पढ़ाई कराने की बात कही है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया है।

मौके पर हो गई थी दो लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि, अमलीडीह निवासी एक परिवार बाइक से अमलेश्वर की तरफ जा रहा था। जैसे ही मोतीपुर चौक पहुंचा तो पीछे से आए तेज रफ्तार कैप्सूल ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। कैप्सूल चालक भागने की फिराक में था। बाइक गाड़ी के नीचे फंस जाने से वो भाग नहीं पाया। इस दुर्घटना में दो लोगों को मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने चौक पर चक्का जाम कर दिया। कई घंटे तक हजारों लोगों की भीड़ सड़क को जाम करके बैठी रही। सूचना मिलते ही अमलेश्वर सहित पाटन और रानी तराई थाने का पुलिस बल पहुंचा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों समझाया।

मोतीपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया

मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने को कहा

पाटन ब्लाक में मोतीपुर में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतक श्री राजेंद्र बारले और उनके पुत्र प्रभात बारले के प्रति शोक जताते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे में घायल मृतक श्री राजेंद्र की पत्नी और पुत्री के बेहतर इलाज के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


scroll to top