दुर्घटना ब्रेकिंग: भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत….

IMG_20221213_175519.jpg

 भिलाई नगर 13 दिसंबर 2022 :!भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए एक हादसे में ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई घटना साय 3:20 की बताई जाती है भट्टी पुलिस में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है मृतक ठेका श्रमिक इंदिरा चौक वैशाली नगर सुपेला भिलाई का रहवासी है  भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक जनसंपर्क जैकब कुरियन ने ठेका श्रमिक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि  प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं . कुरियन के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा मापदंडों को लेकर प्रबंधन किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने के पक्षधर नहीं है

भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हो गया है। ठेका मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। करीब 8 टन का बंडल की चपेट में आ गया। बंडल को स्टैंड करते समय लोहे का राड छटककर मजदूर के सिर लगा, जिससे मौके ही उसने दम तोड़ दिया है। मौके पर मौजूद कर्मचारी उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को सेक्टर-9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है 

 भिलाई स्टील प्लांट के सिंटरिंग प्लांट-2 में शाम करीब 03:20 बजे हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट के बंडल को सेट करते समय हादसा हुआ है। बंडल को स्टैंड किया जा रहा था। इसमें चेन के सहारे लोहे का रॉड बंधा था। यही रॉड छटककर हादसे का कारण बना। सुपेला  के 720 इंदिरा चौक वैशाली नगर का रहने वाले करीब 37 वर्षीय कान्हा चरण मेहर पिता साहेब राम मेहर हादसे की जद में आ गया। ठेकेदार सीबी पटेल की कंपनी के अधीन कान्हा मजदूर कर रहा था। भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए  हादसे में ठेका श्रमिक की मौत के मामले में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के महाप्रबंधक जनसंपर्क जैकब कुरियन ने संयंत्र प्रबंधन का पक्ष रखते हुए बताया कि

मेसर्स सी बी पटेल के ठेका श्रमिक की दुर्घटना में मौत

आज  13 दिसम्बर 2022 को दोपहर 3.20 बजे सिंटरिंग प्लांट-2 में कन्वेयर क्रमांक- एफएस 9 में कन्वेयर रोल रखते समय मेसर्स सी बी पटेल के हाई स्किल्ड वर्कर कन्हा चरण मेहर, 37 वर्ष दुर्घटनाग्रस्त हो गये। उन्हें तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


scroll to top