भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा 4 श्रमिक झुलसे…. एसएमएस 2 के कास्ट नंबर 6 में भीषण हादसा ठेका श्रमिक घायल बर्न वार्ड में चल रहा है इलाज… विधायक देवेंद्र यादव, श्रमिक नेता पहुंचे अस्पताल घायलों से की भेंट मुलाकात….

IMG_20230425_222048.jpg

भिलाई नगर 25 अप्रैल 2023 : भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 के कास्टर नंबर-6 में भीषण हादसे की चपेट में आए 4 ठेका मजदूरों का इलाज सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा है। हादसे की जानकारी लगते ही ट्रेड यूनियन नेता और जन प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। विधायक देवेंद्र यादव भी सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे। घायल मजदूरों का इलाज कर रहे चिकित्सकों से बातचीत की। सांसद विजय बघेल ने दूरभाष पर सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ चिकित्सकों से घटना के संबंध में जानकारी लेकर घायलों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हादसे के बाद मजदूरों को पहले मेडिकल पोस्ट ले जाया गया था। मगर हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को स्टील मेल्टिंग शॉप में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलते ही उन्हें मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर होने से सभी को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर के वक्त स्टील मेल्टिंग शॉप में सभी मजदूर काम कर रहे थे। लगभग 3.30 बजे के करीब वहां कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। ठेका कर्मी पैनल में वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां बड़ा विस्फोट हो गया। इससे काफी तेज आग अचानक निकली। आग इतनी तेज थी कि वहां काम करने वाले चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

आग में झुलसे सभी मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्य और रमेश पवार के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड और बचाव दल वहां पहुंचा। आनन फानन में घायल मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। चारों को वहां बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

इधर-हादसे की खबर लगते ही पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक और सीटू के पदाधिकारी मेन मेडिकल पोस्ट और सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे। सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी, उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी, वेंकट, अशोक खातरकर आदि नेताओं ने चिकित्सकों और अधिकारियों से बाचतीत कर बेहतर इलाज के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। वहीं, इंटक और इंटक ठेका यूनियन की तरफ से पूरन वर्मा, संजय साहू, दीनानाथ सिंह सार्वा, रेशम राठौर आदि अस्पताल में डटे रहे।

घायल मजदूरों से मिलने सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचे विधायक देवेंद्र, मरीजों का हालचाल जाना और प्रबंधन को बेहतर से बेहतर इलाज करने हेतु चर्चा की

विधायक श्री यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन से की बात भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा हो गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप के कन्वर्टर में आग लगने की वजह से 4 मजदूर झुलस गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही विधायक श्री देवेंद्र यादव तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचे। मरीजों से मिले उनका हालचाल जाना। और फिर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम और सेक्टर 9 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र नाथ एम से मुलाकात किए।
मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और कहा कि जल्द से जल्द मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। इलाज में कोई कमी न हो। इसी के साथ ही विधायक ने मजदूरों के इलाज में कोई कमी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन से भी चर्चा की। जिसके बाद सिविल सर्जन और सीएमएचओ जल्द अस्पताल आ कर मरोजो का हाल देखेंगे।


विधायक श्री यादव अस्पताल में पहुंचे घायलों के परिजनों से मिले और उन्हें हिम्मत दिया। जल्द ही सब ठीक जो जाएगा। सेक्टर 9 के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज कर रहे है। उम्मीद है आगे सब ठीक होगा।
घटना के बाद
घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया है, जहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा। मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि कास्टर नंबर 6 पर काम करते समय हादसा हुआ है। 90% तक मजदूर जल चुके हैं। एक कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कास्टर नंबर-6 में मारुती कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य चल रहा था।
बताया जा रहा है कि कास्टर नंबर 6 पर काम करते समय हादसा हुआ है। 90% तक मजदूर जल चुके हैं । एक कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं


scroll to top