भिलाई नगर 14 नवंबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बड़ी घटना घटी है, यहां ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक हो गई, जिससे तीन ठेका श्रमिकों की तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। गैस के संपर्क में आने वाले श्रमिकों में रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता शामिल है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीकेज
ब्लास्ट फर्नेस से गैस चपेट में आने से तीन ठेका श्रमिक बेहोश। तीनों श्रमिकों को सेक्टर 9 अस्पताल में किया गया भर्ती।
प्लांट में गैस लगने से मजदूर प्रभावित
भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-6 में कैपिटल रिपेयर का कार्य में लगे 3 ठेका श्रमिक 13 नवम्बर, 2024 को गैस की चपेट में आ गए। दोपहर करीब डेढ बजे ठेका श्रमिक मोहम्मद मेराज (36 वर्ष), हरिचरण (47 वर्ष) और मोहन लाल गुप्ता (55 वर्ष) खाना खाने के बाद वहीँ बैठे थे, अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। आसपास मौजूद कर्मचारियों द्वारा इसकी खबर उच्चाधिकारियों को दी गई और तत्काल मौके पर एम्बुलेंस को भेजा गया।
बीएफ गैस लगने की वजह से मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रिफर किया गया। मजदूरों को गैस लगने की वजह से आइसीयू में भर्ती कराया गया है। दो मजदूरों की सेहत ठीक है और सुधार की स्थिति में है तथा एक मजदूर को विशेष देख-रेख में रखा गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बड़ी घटना घटी है, यहां ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक हो गई, जिससे तीन ठेका श्रमिकों की तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। गैस के संपर्क में आने वाले श्रमिकों में रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता शामिल है।
घटना के बाद तुरंत ही इन श्रमिकों को सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गैस लीक होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और इस बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है।
इस घटना के बाद संयंत्र में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। अस्पताल में भर्ती श्रमिकों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, और उनकी पूरी निगरानी की जा रही है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गैस लीक होने की घटना संयंत्र में कार्य के दौरान हुई, और इसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।