भिलाई नगर 10 अक्टूबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 3 में गुरुवार की सुबह हादसा हो गया। इसमें एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बसंत कुमार कुर्रे ( 37 वर्ष ) के रूप में की गई है। बसंत राजनांदगांव जिले के पदुमतरा गांव का निवासी था। हादसा दो क्रेन के आपस में टकराने से हुआ। भट्ठी थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 3 में यह हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुई। जानकारी के अनुसार एसएमएस 3 के क्रेन क्रमांक 31 ने क्रेन क्रमांक 29 को ठोकर मार दी। जिससे क्रेन क्रमांक 29 का स्टॉपर टूट गया। बताया जाता है कि यह स्टॉपर करीब 150 किग्रा वजनी था।
जो सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनकर नीचे खड़े ठेका श्रमिक बसंत कुमार कुर्रे पर जा गिरा। इसके हेलमेट टूट गया और मौके पर ही बसंत की मौत हो गई। मृतक बसंत कुमार कुर्रे झारखंड की प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग कंपनी का ठेका श्रमिक था।
उसके दो बच्चे हैं। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस हादसे से बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं भट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना स्थल को सील कर दिया गया है।
आज भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 3 के बिलेट यार्ड में दो क्रेन के आपस में टकराने से क्रेन का स्टापर टूट के नीचे गिरा जिसके कारण दर्दनाक हादसा में बसंत कुमार कुर्रे के ऊपर गिरने से श्रमिक की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक प्रोटेक्टिव इंजीनियरिंग का कर्मचारी था दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भिलाई इस्पात मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे मृतक को प्रबंधन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के शवगृह में रखा गया था और उनके आश्रित के आने का इंतजार किया जा रहा था जानकारी मिलने पर कंपनी के अन्य साथी कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के प्रयास से मृतक के आश्रित को भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थाई नौकरी का पत्र दिलवाया गया एवं 10 लाख रुपया बीमा की राशि एवं परिवार के लिए सहायता राशि के तौर पर ठेका कम्पनी से एक लाख रूपये नकद दिलवाया गया एवं दो लाख रूपये मृतक की पत्नी के खाते में भिजवाने का पत्र दिलवाया गया आज मौके पर जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी, भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष आईपी मिश्रा सुधीर गढेवाल वेंकट रमैय्या मौजूद रहे