Accident update: सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल भाजपा नेत्री की बेटी वेंटिलेटर पर, श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज जारी,

IMG-20250314-WA2509-1.jpg

भिलाई नगर 15 मार्च 2025:-  होली के दिन हुए सड़क हादसे में भाजपा नेत्री की बेटी समेत तीन  युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में जारी है। मेडिकल बुलेटिन और परिजनों के मुताबिक भाजपा नेत्री स्वीटी कौशिक की बेटी रिचा कौशिक का इलाज जारी है।

उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं हादसे में घायल तीन युवक मयंक यादव, आयुष यादव ,एवं हर्ष यादव ,का इलाज आरोग्यं हॉस्पिटल में जारी है, Steel City on line परिवार गंभीर रूप से घायल रिचा कौशिक के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करता है। पूर्व में इस संबंध में गलत सूचना के आधार पर रिचा कौशिक के संबंध में गलत समाचार प्रकाशित हो गया था जिसका हम खेद व्यक्त  करते हैं और भगवान से रिचा कौशिक के दीर्घायु होने की कामना करते हैं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच आए हमारे समाचार से  कौशिक परिवार को एवं उनके शुभचिंतकों को जो भी ठेस लगी है उसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं


scroll to top