भिलाई नगर 6 अप्रैल 2023 : पुलिस ने कुम्हारी में बीती रात धनीराम ज्वेलर्स में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए विधी से संघर्षरत एक बालक सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा दुकान से चोरी गए सोने चांदी के संपूर्ण जेवरात सत प्रतिशत पुलिस ने बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने बिना किसी डर और भय वारदात को अंजाम दिया क्षेत्र में लगातार हो रहे लूट-चोरी के अपराध के रोकथाम हेतु दिषा निर्देष प्राप्त हुये थे जिसके परिपाल, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग राजीव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आषीष बन्छोर के मार्गदर्षन में प्रभारी एसीसीयु युनिट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी।
इसी दौरान 04.04.2023 को प्रार्थाी रूपनारायण सोनी पिता केजूराम सोनी, निवासी दुर्गा चौक, कुम्हारी ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी का धनीराम ज्वेलर्स के नाम से बाजार चौक कुम्हारी में ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान एक साथ संचालित है। 03-04/04/2023 के दरम्यिान रात्रि दुकान के शटर मे लगे सेन्ट्रल लॉक को तोडकर चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं आर्टिफिषयल ज्वेलरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 66/2023, धारा 380,457 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
गठित विषेष टीम द्वारा ज्वेलरी दुकान के आसपास क्षेत्रो के करीबन 150 सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन पर 03 संदेहियों को चिन्हाकित किया गया एवं फुटेज से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर पतासाजी हेतु विषेष सूत्र लगाये गये। लगाये गये विषेष सुत्रों द्वारा कुछ ही घण्टो में 03 संदेहियों की पहचान सुनिष्चित कर ली गई। आरोपियों की पहचान होने पर 01 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक एवं बाकी 02 आरोपी महाराजा देवार, गबरू देवार पुलिस द्वारा पकडे जाने की भनक लगने पर नागपुर जाने फिराक मे थे,
जिन्हे दुर्ग रेल्वे स्टेशन में घेरा बंदी कर टीम द्वारा पकडा गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि घटना 03-04/04/2023 के दरम्यिान रात शराब पीते हुये चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर रात्रि करीबन 01 बजे मुख्य मार्ग छोड़कर गलियों के रास्ते से चिन्हित ज्वेलरी दुकान धनीराम ज्वेर्ल्स पहॅूच कर 02 सब्बलों की मद्द से दुकान के शटर में लगे सेन्ट्रल लॉक को फ्लोर से लॉक सहित उखबंक
दुकान में प्रवेश कर लगभग 02 किलो चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं आर्टिफिशयल ज्वेलरी को चोरी करके ले गये एवं वापस आकर आरोपी महाराजा देवार द्वारा विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के घर के आंगन में गढ्ढा खोदकर जेवरात को झोले सहित जमीन में गड़ाकर छिपा दिया था। आरोपियों से चोरी हुये 02 किलो 135 ग्राम चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 सब्बल को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कुम्हारी से अग्रिम कार्यावाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी एसीसीयु, निरीक्षक सुधांषु बघेल प्रभारी थाना कुम्हारी, सउनि शमित मिश्रा, प्र0आर0 सत्ये श्रीन्द्र मढरिया, चंद्रषेखर बंजीर, विजय शुक्ला, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाष, रिन्कू सोनी, नितिन ठाकुर, भावेष पटेल, राकेष कुमार, थाना कुम्हारी से आरक्षक बंटी सिंह, राजकुमार सिंह, की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपी:- (01) निकेत उर्फ गबरू देवार पिता नागेष देवार, 19 वर्ष, साकिन मछली मार्केट, देवार मोहल्ला, जोन-2, खुर्सीपार
(02) महाराजा देवार पिता डॉन देवार, 18 वर्ष, साकिन अटल आवास, शिवाजी नगर, खुर्सीपार
(03) 01 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक
जप्त मषरूका:- जुमला कीमती 1,50,000 रूपये