जांजगीर चांपा पुलिस की कार्यवाही :- अलग-अलग स्थानों से घूम-घूमकर मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी सहित 01 खरीददार गिरफ्तार… आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये गये 15 नग मोटर सायकल किया गया बरामद…

IMG-20250822-WA1319.jpg

थाना बलौदा पुलिस की सक्रियता से जिले के शातिर मोटर सायकल चोर को पकड़ने में मिली सफलता

अलग-अलग स्थानों से घूम-घूमकर मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी सहित 01 खरीददार गिरफ्तार… आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये गये 15 नग मोटर सायकल किया गया बरामद

आरोपियों द्वारा जिला जांजगीर चांपा के अलावा बिलासपुर, कोरबा एवं अन्य जगहो से घूम-घूम कर रेकी कर करता था चोरी

आरोपीयों के विरूध्द धारा 303(1),331(1),303(2),317(2), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चांपा 22 अगस्त 2025:- पुलिस अधीक्षक  विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना बलौदा में मोटर सायकल चोरी की सूचना रिपोर्ट पर  02.08.2025 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर चोरी गए मोटर सायकल एवं आरोपियों कि पतासाजी की जा रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर  उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा चोरी गए मोटर सायकल एवं आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में SDOP श्री प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में जरिये मुखबिर सूचना पर ग्राम पडरिया निवासी कोंदा गोंड उर्फ अनिल एवं पिंन्टु साहु को पुलिस हिरासत में लेकर मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि सब्जी मार्केट बलौदा से एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एआर 3611 को दोनो साथ मिलकर चोरी करना बताए

तथा पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा एवं अन्य जगहो से घूम-घूम कर और भी 14 नग मोटर सायकल चोरी करना बताया और चोरी के मो0सा0 को अपने कब्जे में छिपाकर रखना एवं एक मो0सा0 को शंकर धनुहार निवासी कोटगढ को बिक्री करना बताए इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल 15 नग मो0सा0 किमती 6,45,000 रू को बरामद कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अनिल उर्फ कोंदा पिता छेदी लाल उम्र 30 वर्ष निवासी -पड़रिया थाना अकलतरा
  2. पिंटू साहू पिता स्व. बनउ राम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी कोटमीसोनार
  3. शंकर धनुहार पिता शनिराम धनुहार उम्र 27 वर्ष ग्राम बरगंवा, कोटगढ थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, प्र0आर0 मुकेश यादव, जितेन्द्र परिहार, सहेतर पाटले, आरक्षक ईश्वरी राठौर, श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top