खुर्सीपार क्षेत्र के बैकलाइन में सीवरेज लाइन को बेहतर करने बनेगी कार्ययोजना, भोपाल से पहुंचे सीवरेज के एक्सपर्ट, महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास तथा BSP के अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन मिलिंद गदरे ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर BSP क्वार्टर के पीछे की स्थिति का लिया जायजा

IMG-20221103-WA0788.jpg

भिलाई नगर 03 नवंबर 2022/ खुर्सीपार क्षेत्र के बैक लाइन में सफाई व्यवस्था, सीवरेज लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके लिए आज महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त रोहित व्यास एवं बीएसपी के अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन मिलिंद गदरे ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर बीएसपी क्वार्टर के पीछे का जायजा लिया, इस दौरान भोपाल से आए हुए सीवरेज एक्सपर्ट मोहित शर्मा की टीम भी मौके पर मौजूद रही। खुर्सीपार क्षेत्र के क्रांति मार्केट, शास्त्री नगर एवं सुभाष मार्केट में बने बीएसपी क्वार्टर के बैकलाइन की स्थिति देखी गई। बारिश के दिनों में बैकलाइन में ओवर फ्लो की स्थिति निर्मित होने की संभावना बढ़ जाती है और पानी निकासी में भी दिक्कतें होती है,

इन सभी समस्याओं के मद्देनजर आज संयुक्त निरीक्षण किया गया। हालाकि कुछ स्थानों पर बैक लाइन की सफाई की शुरुआत बीएसपी ने की है। सफाई को लेकर निगम एवं बीएसपी के अधिकारियों ने बीएसपी क्वार्टर के पीछे की स्थिति का अवलोकन किया। सफाई के साथ ही सीवरेज लाइन को बेहतर बनाने की कार्य योजना तैयार करने तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी निकासी कर पहुंचाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन तथा बैकलाइन के सौंदर्यीकरण पर ध्यान देते हुए कार्य योजना तैयार किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि विधायक देवेंद्र यादव ने हाल ही में खुर्सीपार क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने के लिए बेहतर प्लान तैयार करने महापौर व निगम के अधिकारियों से चर्चा की थी। जिस पर आज संयुक्त निरीक्षण किया गया।

स्थानीय पार्षदों ने बीएसपी के अधिकारियों को बैक लाइन की स्थितियों से अवगत कराया। सड़कों के मरम्मत एवं संधारण की दिशा में निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है आज इसके काम का प्रोग्रेस महापौर व आयुक्त ने देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि डी.कॉम. राजू, पार्षद एम. लक्ष्मी गोपाल व के जगदीश कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े तथा बीएसपी के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


scroll to top