भिलाई नगर 02 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन तथा तदर्थ कमेटी की बैठक जी सुरेश पिल्लेई बाबे की अध्यक्षता में सेक्टर 1A मार्केट उनके कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में 3 दर्जन से अधिक नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने बैठक में शिरकत की इस बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र, सीआईएसएफ, रेलवे, पेट्रोलियम, छत्तीसगढ़ शासन में कार्यरत, नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर तदर्थ समिति के प्रमुख जी सुरेश पिल्लेई बाबे को खिलाड़ियों के हित में कार्य करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी
बैठक में अपने संबोधन के दौरान हैंडबॉल की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से इस्पात नगरी भिलाई सहित छत्तीसगढ़ में हैंडबॉल खेल मृत अव्यवस्था में पहुंच चुका है खेल को जीवित करने की आवश्यकता है बैठक में उपस्थित खिलाड़ियों ने सर्वसम्मति से जी सुरेश पिल्लेई को अपना समर्थन दिया बैठक में तय किया गया कि किसी भी राज्य स्पर्धा वह राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए जिसे सबने सहमति देते हुए बताया कि जल्द कार्यकारिणी का गठन किया जाये है तब तक तदर्थ कमेटी गठित कर दी गई है
तदर्थ कमेटी के चेयरमैन जी सुरेश पिल्लेई ने बताया आने वाले समय में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य के पुरुष महिला बालक बालिका की टीम भाग लेगी इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 15 से 19 मार्च तक 51वी राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप व 26 मार्च तक 22 से 26 मार्च तक उत्तर प्रदेश के बरेली में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के अलावा राजस्थान के बांसवाड़ा में 27 से 31 मार्च तक जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है
इन तीनों स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम कोच व मैनेजर के साथ शिरकत करेगी बैठक में जी सुरेश पिल्लेई, बीडी करूंपति, प्रभा पी नायर,नीता सारवारे, जूली, एंजलीना जोबी, अनिता राव, मीनाक्षी, गुरु दीप सिंह, अंजनी कुमार राय, देवेंद्र सिंह ,शेख मौला, एचके साहू, एस प्रभास, कुणाल, आनंद एस, वीनू वी, फिरोज अहमद खान, सैयद जफर, वेंकट राव विशेष रुप से उपस्थित थे।