अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) प्रदीप गुप्ता एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) द्वारा ली गई वर्चुअल समीक्षा बैठक…..

IMG-20240925-WA1590.jpg


रायपुर 26 सितंबर 2024:- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात)  प्रदीप गुप्ता एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) द्वारा ली गई वर्चुअल समीक्षा बैठक।
छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों के (यातायात) नोडल अधिकारी,यातायात प्रभारी एवम डीआरएम हुए बैठक में शामिल।


आज 25 सितंबर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात )  प्रदीप गुप्ता एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात  संजय शर्मा की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त (यातायात) नोडल अधिकारी एवं यातायात प्रभारी के साथ-साथ जिले के डीआरएम की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


साथ ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात  संजय शर्मा द्वारा विगत दिनों में ज़िला बलरामपुर विजिट के दौरान ब्लैक स्पॉट निरीक्षण के समय यातायात टीम बलरामपुर द्वारा किए जाने वाले सड़क सुरक्षा के दौरान अपेक्षित सहयोग को सराहा है।
उक्त वर्चुअल समीक्षा बैठक में (यातायात) नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्र पांडे यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन डीआरएम दीपक मिश्रा एवं आरक्षक अजय सिदार उपस्थित रहे।

जिसमें जिलों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयासों के विषय में चर्चा की गई!
जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र पांडे से चर्चा की गई एवं उन्हें जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात द्वारा 14 एजेंडा बिंदुओ के आधार पर जानकारी चाही गई थी जिसमें होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को ऑनलाइन Irad एवं edar में एंट्री करने की उपयोगीता को बताते हुए कहा है की हिट एंड रन वाले प्रकरणों को जल्द से जल्द irad में एंट्री करने से आहत अथवा उसके परिजनों को राहत राशि (मुआवजा) जल्द से जा जल्द मिल सकता है।


scroll to top