37 साल की पुलिस सेवा के उपरांत कद्दावर IPS अधिकारी डी.एम. अवस्थी आज होंगे सेवानिवृत्त

IMG_20230331_082149.jpg

रायपुर 31 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे का एक बड़ा विकेट आज माइनस होने जा रहा है। आईपीएस अधिकारियों में दमदार अधिकारी के रूप में गिने जाने वाले दुर्गेश माधव अवस्थी आज 31 मार्च 2023 को रिटायर हो जाएंगे। 86 बैच के आईपीएस अधिकारी डीएम अवस्थी जब छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला था उस समय वह पूरे देश में सबसे कम उम्र के पुलिस महानिदेशक हुआ करते थे फिलहाल ईओडब्लू और एसीबी चीफ की कमान संभाल रहे हैं।

उत्तरप्रदेश के कानपुर के प्रकाश चंद अवस्थी के परिवार में 1 अप्रैल को जन्मे डीएम अवस्थी तीन साल गुजरात में इंजीनिरियंग सर्विस में रहे। 23 साल की उम्र में 1986 में उनका आईपीएस में चयन हुआ। पुलिस एकेडमी हैदराबाद से ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद सतना जिले के मैहर से उनका प्रोबेशन प्रारंभ हुआ। अविभाजित मध्यप्रदेश में रायपुर के पुरानी बस्ती के सीएसपी रहे अवस्थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर स्पेशल ब्रांच पुलिस मुख्यालय भोपाल एसपी में रूप में उनका पहला जिला छिंदवाड़ा रहा। फिर रायगढ़।

रायगढ से वे एआईजी इंटेलिजेंस बनकर भोपाल गए। इस पद पर वे तीन साल रहे। इंटेलिजेंस के बाद उन्हें एसपी उज्जैन बनाया गया, कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के जिले छिंदवाड़ा में भी पुलिस अधीक्षक की कमान समाज के डीएम अवस्थी जिस जिले में भी पदस्थ रहे अपने कार्यों की अदालत उस क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है अविभाजित मध्यप्रदेश के समय मैं भोपाल में सीआईडी सीआईडी के रूप में भी सेवाएं दी है।

छत्तीसगढ़ बनने से पहले सिर्फ एक पोस्टिंग उन्होंने रायगढ़ एसएसपी के तौर पर की थी। मगर राज्य के बंटवारे के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला तो फिर छत्तीसगढ़ के होकर रह गए। छत्तीसगढ़ में वे रायपुर के एसएसपी, रायपुर आईजी के पद पर रहे। वे चार साल तक इंटेलिजेंस चीफ रहे। रमन सरकार की तीसरी पारी में इंटेलिजेंस से हटने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का दायित्व संभाला छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपने कार्यों के बदौलत जो अमित छाप छोड़ी है उसे किसी भी अधिकारी द्वारा कम नहीं किया जा सकता

पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के लिए प्रत्येक जिले में उच्चतम गुणवत्ता के पुलिस आवास का निर्माण व नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस थाने का निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में संपन्न हुआ जिसे छत्तीसगढ़ में हमेशा याद किया जाएगा स्वयं की देखरेख में अप पुलिस आवास एवं पुलिस थानों की निर्माण कार्यों की मांग करते थे 19 दिसंबर 2018 में जब कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने एएन उपध्याय को हटाकर डीएम अवस्थी को डीजीपी बनाया था।

इस पद पर वे करीब तीन साल रहे पुलिस महानिदेशक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के सर्वाधिक मामलों का समाधान कर प्रदेश में ही नहीं देश में एक अलग स्थान बनाया था आउट आफ टर्न प्रमोशन देने के मामले में भी उन्होंने विलंब बिना विलंब किए अधिकारियों कर्मचारियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर पुलिस महकमे में अपनी कार्यशैली से एक अलग छाप छोड़ी है। फिर उन्हें पुलिस प्रशिक्षण का डायरेक्टर बनाया गया। तीन महीने पहले उन्हें ईओडब्लू और एसीबी का डायरेक्टर बनाया गया था।

सात साल इंटेलिजेंस में रहे

डीएम अवस्थी देश के गिने-चुने आईपीएस अधिकारियों में शामिल होंगे, जो दो राज्यों में सात साल तक खुफिया विभाग में रहे। उनकी गिनती एक दमदार और दबंगई के साथ अपनी बात रखने वाले अधिकारी के रूप में होती है। रायपुर आईजी के साथ-साथ उनके पास इंटेलिजेंस चीफ का भी चार्ज रहा तो उज्जैन जैसा बड़ा जिला भी उन्हें संभालने का मौका मिला। कमलनाथ के छिंदवाड़ा भी मध्यप्रदेश का बड़ा जिला माना जाता है।

1986 से लेकर 2023 तक याने 37 साल उन्होंने आईपीएस की सर्विस की।आज 31 मार्च की आईपीएस सेवा का आखिरी दिन होगा। Steel City online परिवार दुर्गेश माधव अवस्थी जी के सेवानिवृत्त के उपरांत उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है चर्चाओं के अनुसार संभवत छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें सेवानिवृत्ति के उपरांत 1 साल के लिए संविदा नियुक्ति जारी कर सकती है जिसकी पुलिस में महकमे में चर्चा का विषय है।


scroll to top