ओवर ब्रिज निर्माण कार्य आगे बढ़ाने के लिये आज से डबरा पारा में दुर्ग से रायपुर सर्विस रोड डामरीकरण कार्य के पश्चात वाहन चालकों के लिये खोला गया…..

IMG_20230619_224034.jpg

भिलाई नगर 19 जून 2023 : यातायात विभाग के उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने बताया कि आज सोमवार 19 जून से ओवर ब्रिज निर्माण कार्य आगे बढ़ाने के लिये आज से डाबरा पारा में दुर्ग से रायपुर सर्विस रोड डामरीकरण कार्य के पश्चात वाहन चालकों के लिये खोला गया।आगामी 30 जून से पहले रायपुर से दुर्ग मार्ग भी प्रारंभ किया जायेगा

डबरापारा में वाहन चालकों को जाम से मिलेगा निजात

सड़क दुर्घटना से बचने के लिये बिजली नगर ,भिलाई 03 की ओर से आने वाले वाहन चालकों से अपील है कि विपरीत दिशा से वाहन चालान ना करे।

सड़क दुर्घटना से बचने के लिये वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करे। नेशनल हाईवे के डबरा पारा तिराहा में हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण को आगे बढ़ाने के लिये एवम निर्माण कार्य के दौरान मार्ग की चौड़ाई कम हो गई थी जिस पर नए सर्विस रोड का निर्माण कार्य किया गया जिसमें आज दिनांक से दुर्ग से रायपुर रोड को वाहन चालकों के लिए खोला गया है और आगामी 30 जून से पहले रायपुर से दुर्ग सर्विस रोड को भी चालू किया जाएगा जिससे वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी।

अपील:- यातायात पुलिस दुर्ग बिजली नगर भिलाई 3 से विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों से अपील करती है की सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए विपरीत दिशा से वाहन चालन ना करें।


scroll to top