किसी बाबा का दिया प्रसाद बताकर पत्नी व बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खाया 00 पिता व एक बेटी की मौत के बाद लक्ष्मी पारा जामुल में छाया शोक..00 मां और एक बेटी का स्पर्श हॉस्पिटल में चल रहा इलाज…

IMG-20231226-WA1650.jpg

भिलाईनगर 26 दिसंबर 2023 :- अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य जामुल के लक्ष्मीपारा में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के जामुल में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में पिता व बड़ी बेटी की मौत हो गई है वही पत्नी व मंझली बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है। मामला सोमवार 25 दिसंबर की रात्रि की बताई जाती है जामुल पुलिस को मंगलवार दोपहर में इसकी भनक लगी।

जामुल थाना क्षेत्र में पति पत्नी और दो बेटियों ने जहर सेवन कर लिया। इससे पिता और बेटी की मौत हो गई है। वहीं पत्नी और एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में चल रहा है। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पति हेमलाल वर्मा पत्नी जान्हवी वर्मा


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 4 लक्ष्मीपारा जामुल निवासी हेमलाल वर्मा (40 साल) भिलाई नगर निगम अंतर्गत कोहका में पंप ऑपरेटर है। उसके घर में नीचे उसके माता पिता और ऊपर वो अपनी पत्नी जान्हवी (38 साल) और बेटी प्रिया (14 साल), मुस्कान (11साल) और रितिका (7 साल) के साथ रहता था। वो रोज की तरह समय पर घर से ड्यूटी के लिए निकला था और सोमवार रात 9 बजे घर वापस आ गया था।

( मृतिका बेटी प्रिया वर्मा )


घरवालों ने पुलिस को बताया कि रात में घर लौटने के बाद हेमलाल वर्मा ने पत्नी से कहा कि उसे किसी बाबा ने प्रसाद दिया है। इसे खा लो तो भविष्य में उन्हें कोरोना या अन्य कोई बीमारी नहीं होगी। पत्नी ने प्रसाद खाने से मना किया तो उसने उसे जबरदस्ती प्रसाद खिलाया। इसके बाद बड़ी बेटी प्रिया और मुस्कान को भी प्रसाद खिलाने के बाद खुदभी खा लिया। कुछ घंटे बार रात 11 बजे उन लोगों उल्टी होना शुरू हो गई।

अस्पताल में जारी है इलाज बेटी मुस्कान


उल्टियां होना देख पत्नी जान्हवी नीचे सास ससुर के पास पहुंची और पूरी बात को बताया। घर वालों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने खेमलाल वर्मा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जान्हवी, प्रिया और मुस्कान को स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर तीन बजे बेटी प्रिया ने भी दम तोड़ दिया।


पूरे परिवार सहित खुदकुशी का मामला
पुलिस की माने तो ये मामला पूरे परिवार के साथ खुदकुशी का दिखता है। खेमलाल ने जानते हुए अपनी पत्नी और बेटियों को जहर दिया और खुद खाया है। सबसे छोटी बेटी रितिका इसलिए बच गई क्योंकि वो अपने बाबा दादी के पास नीचे सोने चली गई थी।


जामुल पुलिस मामले की जांच में जुटी
एक घर से दो लोगों की मौत के बाद जामुल क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है खबर लगते ही पुलिस मंगलवार को हरकत में आई। पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पहुंची। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है कारणों का पता लगाया जा रहा है।


scroll to top