केरल ब्लास्ट के बाद गिरजाघरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, कई राज्यों में अलर्ट…..

IMG_20231029_224311.jpg

एर्नाकुलम 29 अक्टूबर 2023 :-:केरल में ब्लास्ट के बाद देशभर के कई राज्यों में अलर्ट है. खासतौर पर चर्चों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस समय ये धमाके हुए, उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों की प्रार्थना चल रही थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. केरल धमाकों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, “हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं, अलग से कोई अलर्ट नहीं दिया गया है.

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए ब्लास्ट के बाद देशभर में अलर्ट की स्थिति है. इस ब्लास्ट को कहीं न कहीं इजरायल-हमास की जंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खासकर केरल में 24 घंटे पहले हुई एक रैली काफी चर्चा में है. इस रैली में हमास लीडर ने वर्चुअल स्पीच दी थी. एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई और 36 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिस समय ये धमाके हुए, उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाई

समुदाय से जुड़े लोगों की प्रार्थना चल रही थी. इस घटना का

वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल

दिखाई दे रहा है. लोग इधर से उधर भाग रहे हैं. कुर्सियां आग

की लपटों में घिरी हुई हैं. कुछ लोग वहां से कुर्सियों को हटा रहे

हैं ताकि आग ज्यादा भीषण न हो जाए. इस आग को देखकर

इतना समझ आ रहा है कि ये ब्लास्ट कम डेन्सिटी का नहीं था,

नहीं तो आग की लपटें इतनी ऊंची नहीं उठतीं. ब्लास्ट के बाद

एक शख्स के सरेंडर करने की खबर आ ही है. बताया जा रहा

है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने

यह दावा करते हुए सरेंडर किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर

में लगाया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि,

पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका

ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है या नहीं.

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए ब्लास्ट के बाद देशभर में अलर्ट की स्थिति है. इस ब्लास्ट को कहीं न कहीं इजरायल – हमास की जंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खासकर केरल में 24 घंटे पहले हुई एक रैली काफी चर्चा में है. इस रैली में हमास लीडर ने वर्चुअली स्पीच दी थी. एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई और 36 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईसाई लोगों की प्रार्थना के समय हुआ ब्लास्ट

जिस समय ये धमाके हुए, उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों की प्रार्थना चल रही थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. लोग इधर से उधर भाग रहे हैं. कुर्सियां आग की लपटों में घिरी हुई हैं. कुछ लोग वहां से कुर्सियों को हटा रहे हैं ताकि आग ज्यादा भीषण न हो जाए. इस आग को देखकर इतना समझ आ रहा है कि ये ब्लास्ट कम डेन्सिटी का नहीं था, नहीं तो आग की लपटें इतनी ऊंची नहीं उठतीं.

एक शख्स के सरेंडर की खबर ब्लास्ट के बाद एक शख्स के सरेंडर करने की खबर आ ही है. बताया जा रहा है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए सरेंडर किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है या नहीं.


scroll to top