मोबाइल फोन गुम होने के बाद बैंक खाते में पार हो गया देढ़ लाख रुपए
00 छावनी पुलिस ने किया अज्ञात शख्स के खिलाफ अपराध कायम


भिलाई नगर 18 मार्च 2025:- पावर हाउस मार्केट में सब्जी खरीदने के दौरान गुम हुए मोबाइल फोन के जरिए बैंक खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए पार हो गया। बीते 12 दिसंबर 2024 को घटित इस मामले की शिकायत प्रार्थी क्वार्टर नं 19 ए, स्ट्रीट 2 सेक्टर 1 भिलाई थाना भिलाई भट्ठी निवासी अशोक कुमार कुशवाहा पिता अमृत लाल कुशवाहा ( 65 वर्ष ) ने 17 मार्च 2025 को थाने में की है। शिकायत पर छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।



प्रार्थी अशोक कुमार कुशवाहा के द्वारा थाने में की गई लिखित शिकायत के मुताबिक 12 दिसंबर 2024 की शाम 7 से 8 बजे के बीच वह पावर हाउस सब्जी मार्केट सब्जी खरीदारी करने गया था। सब्जी खरीदारी करते समय उसका एयरटेल का सिम लगा मोबाइल फोन रियल-मी नार्जो 70 टर्बो गुम हो गया। जिसका आस पास खोजबीन करते रहा।

लेकिन गुम मोबाइल फोन कहीं नहीं मिला। फिर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसी द 12 दिसंबर 2024 को रात्रि करीबन 10 बजे के बाद से लगातार 14 दिसंबर 2024 के सुबह 10.03 बजे तक उसके स्टेट बैंक के खाता से कुल 17 ट्रांजेक्शन में कुल 1,49,279 रूपये निकाल लिया गया है। जिसकी सायबर पोर्टल में शिकायत दर्ज कराया गया है। छावनी थाना पुलिस ने इस मामले में प्रस्तुत लिखित आवेदन अवलोकन कर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 318(4) बीएनएस का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।






