शाल, श्रीफल के बाद मिला सेवा विस्तार का तोहफा … अमिताभ जैन  तीन माह तक बने रहेंगे चीफ सेक्रेटरी…

IMG-20250630-WA0506.jpg

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अभी रिटायर नहीं होंगे, बल्कि वह अपने पद पर 03 माह, सितम्बर 2025 तक बने रहेंगे

रायपुर 30 जून 2025 :- छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा में आज एक नाटकीय मोड़ आया, जब मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भारत सरकार द्वारा तीन महीने का सेवा विस्तार  दे दिया गया। यह फैसला उस वक्त आया, जब राज्यपाल रमेन डेका द्वारा उन्हें शाल और श्रीफल देकर विदाई दी जा चुकी थी और राज्य सरकार उन्हें सम्मानपूर्वक रिटायर मान चुकी थी। अब अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे चीफ सेक्रेटरी बन गए हैं, जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पद पर सेवा विस्तार मिला है।

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अभी रिटायर नहीं होंगे, बल्कि वह अपने पद पर बने रहेंगे। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही कैबिनेट बैठक में जैन को सेवा विस्तार देने पर मुहर लगी। दिलचस्प बात यह रही कि सोमवार को ही उन्हें विदाई दी जानी थी, लेकिन अब वे आगामी आदेश तक पद पर बने रहेंगे।

सीएस अमिताभ जैन को तीन माह का एक्सटेंशन दिया गया है। वे सितंबर तक पद पर बने रहेंगे। जैन पहले सीएस हैं जिन्हें सेवा विस्तार मिला है। 1989 बैच के आईपीएस जैन बीते चार साल से प्रदेश के सीएस के पद पर हैं। सोमवार को 30 जून को रिटायरमेंट था, लेकिन केन्द्र सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन देने का फैसला लिया है। आदेश जारी कर दिए गए हैं


scroll to top