ढिल्लन कॉम्प्लेक्स में हवन के बाद हुआ भंडारा…. सांसद, आईजी व पुलिस अधीक्षक सहित शामिल हुए अनेक गणमान्य लोग…..

IMG-20250405-WA1617.jpg

ढिल्लन कॉम्प्लेक्स में हवन के बाद हुआ भंडारा
00 सांसद, आईजी व एसपी सहित शामिल हुए अनेक गणमान्य

भिलाई नगर 05 अप्रैल  2025:- चैत्र नवरात्रि में महाष्टमी के पावन अवसर पर शहर भर में हवन के बाद महाभंडारे का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में भिलाई के आकाशगंगा स्थित ढिल्लन काम्प्लेक्स में भंडारा महाप्रसाद रखा गया। जिसमें दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग, दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने शामिल होकर भक्तों को महाप्रसाद बांटा, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने सभी को नवरात्रि और रामनवमी की शुभकामनाएँ दी। वही आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं और महाभंडारे में चाहे सेवा करने वाला हो या प्रसाद पाने वाला सभी को पुण्य मिलता है। आकाशंगगा के इस कॉम्पलेक्स के सभी व्यापारी और पत्रकार मिलकर इस महाभंडारे का आयोजन कई वर्षों से करते आ रहे हैं। सभी अतिथियों का सम्मान खिलावन सिंह चौहान ने माई की चुनरी ओढ़कर किया।


scroll to top