सारंगढ़- बिलाईगढ़ 10 मार्च 2023 :! जिले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह की पदस्थापना के बाद से पुलिसिया कार्यवाही से शराब तस्कर एवं शराब बनाने एवं बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है पिछले 15 दिनों से सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा लगभग 40 प्रकरणों में लगभग 500 लीटर शराब की जप्त 14 प्रकरणों में अवैध शराब निर्माण करने वाले एवं परिवहन करने वालों को जेल दाखिल कर दिया गया है नए पुलिस कप्तान अवैध धंधों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं
सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट चेतावनी दे रखा है कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार की शिकायत आई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा पुलिस कप्तान के निर्देश के उपरांत अवैध नशा करने वाले अवैध नशा का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जिले में हड़कंप मच गया है नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आशुतोष सिंह की पद पद स्थापना के उपरांत पुलिसिया कार्यवाही में भी कसावट देखी जा रही है
पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नेतृत्व में जिले के पुलिसिंग में बेहद कसावट देखी जा रही है। जिले में स्थित थानों में इन दिनों लगातार शराब तस्कर शराब विक्रेता एवं अवैध शराब निर्माण करने वालों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही जारी है जिसके कारण शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
पिछले 15 दिनों में सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा लगभग 40 प्रकरणों में लगभग 500 लीटर शराब की जप्ती कर शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है एवं 14 प्रकरणों में अवैध शराब निर्माण करने वालों एवं परिवहन करने वालों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। उपरोक्त कार्यवाही सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार जारी रहेगी।