भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में हादसा, ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत…..

IMG_20250201_001404.jpg

भिलाई नगर 31 जनवरी 2025:-  भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में  हुए एक हादसे में 55 वर्षीय  ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई

मृतक खुर्शीपार क्षेत्र का निवासी बताया जाता है हादसे की जानकारी लगते हुए प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी एवं भिलाई भट्टी थाना का पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया ठेका श्रमिक के शव को सेक्टर 9 अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के  मर्चेंट मिल के शिपिंग एरिया में मालगाड़ी पर एंगल को लोड करते समय हादसा हो गया है  एंगल का बंडल क्रेन के माध्यम से उठाकर गुड्स ट्रेन पर लोड किया जा रहा था, तभी बंडल क्रेन से एक तरफ झुक गया। 55 वर्षीय मजदूर ओम प्रकाश चपेट  में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पंचनामा के बाद शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल  की मरच्यूरी में रखा  गया दुर्घटना को लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं बताया जाता है कि सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था।


scroll to top