बलौदा बाजार भाटापारा 14 नवंबर 2024:-बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व ओमप्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने आज सीजीएम अजय खाखा के न्यायालय में 449 पेज का चालान पेश कर दिया है पूर्व में पांच आरोपियों के खिलाफ 550 पेज का चालान पेश किया गया था इस प्रकार बलौदा बाजार पुलिस ने हिंसा आगजनी के मामले में 1196 पेज का चालान इस मामले में न्यायालय में प्रस्तुत किया है बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस ने अपराध क्र. -:386/2024 धारा-: 153-A,505 [1],505[1][B], 505[1][C],109,120[B], 147,148,149,186,353,332,333,307,435,436,341, 427, भादवि तथा 3,4, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत पुलिस ने आज CJM अजय खाखा के न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया ..
उल्लेखनीय है कि 10 जून को हुए इस मामले में शासन की ओर से उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव जिला बलौदाबाज़ार भाटापारा शिकायत कर्ता थे जिन्होंने इस मामले में अपराध दर्ज करवाया था। विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को सेक्टर पांच स्थित उनके निवास से संध्या के समय गिरफ्तार किय गया था विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 23 नवंबर तक बढ़ा दी गई है वहीं हाई कोर्ट बिलासपुर में उनके जमानत आवेदन पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी
बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव और ओम प्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने 449 पन्नों का चार्ज शीट पेश किया। यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 13 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी। वहीं अब सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। हिंसा मामले में देवेन्द्र यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिलेगी या नहीं इस पर संशय की स्थिति बनी है।
दरअसल बिलासपुर हाईकोर्ट में विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत याचिका पर 13 नवंबर को सुनवाई होनी थी। जिस पर देवेंद्र यादव को वहां से भी राहत नहीं मिल रही है। वहीं अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। 20 नवंबर को भी देवेंद्र यादव को जमानत मिल पाएगी या नहीं बात का फैसला उच्च न्यायालय से होगा।
10 जून को बलौदाबाजार में हुई आगजनी, तोड़फोड़ व हिंसक प्रदर्शन मामले में आरोपी विधायक देवेंद्र यादव व ओमप्रकाश बंजारे का चालान आज कोतवाली पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया. लगभग तीन महीने से जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी मानते हुए पुलिस ने 449 पेज का चालान पेश किया है. मामले की सुनवाई 23 नवंबर को होगी. वहीं हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी.
विधायक देवेंद्र यादव के अधिवक्ता अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि आज पुलिस ने चालान पेश किया है. हम उसका अध्ययन कर रहे हैं. प्रथम दृष्टि पुलिस की तरफ से कोई बड़ा साक्ष्य दिखाई नहीं दे रहा है.न्यायालय ने 23 नवंबर को पुनः पेशी दिया है. वहीं विधायक देवेंद्र यादव की हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगी है, जिस पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी.
जमानत पर संशय की स्थिति
जेल में बंद भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत को लेकर अभी संशय की स्थिति है। कानूनी जानकार बताने हैं कि, बलौदा बाजार हिंसा मामले में कुल 13 FIR दर्ज किए गए हैं। जिसमें से सभी पर 19 गंभीर धाराएं लगाई गई है। वहीं इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार 185 आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है।