टाउनशिप का घेराव…. सेवानिवृत्ति कार्मिक कल्याण संघ ने सुरेश चंद्र के नेतृत्व में प्रबंधन को सौपा ज्ञापन…रिटेंशनधारियों को सेल के अन्य यूनिट की तरह आवासों को लाइसेंस पर देने की मांग…

IMG-20250107-WA1098.jpg

भिलाई नगर 07 जनवरी 2025:- सेवानिवृत्ति कार्मिक कल्याण संघ भिलाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों का प्रतिनिधिमंडल डायरेक्टर इंचार्ज के नाम से टाउनशिप का घेराव करते हुए मांग पत्र सौंपा भिलाई इस्पात संयंत्र से रिटायर कार्मिकों से आवास खाली कराने की प्रक्रिया के खिलाफ संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र के नेतृत्व में आवाज उठ रही है। 24 यूनिट वाले अनफिट आवास को खाली करना है। इसलिए भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी रिटेंशनधारियों को सेल के अन्य यूनिट की तरह आवासों को लाइसेंस पर देने की मांग की जा रही है।

डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता को संबोधित मांग पत्र देने के लिए करीब 50 से ज्यादा पूर्व कार्मिक नगर सेवाएं विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां बीएसपी आईआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित ने ज्ञापन प्राप्त किया।

सीजीएम टाउनशिप के जरिए डीआइसी को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने कहा-हम सभी रिटेंशनधारी सदस्य भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्मिक हैं। सभी ने नियत आरक्षित राशि 10 लाख रुपए तक रिटेंशन हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्देशानुसार डिमांड ड्राफ्ट द्वारा बिना ब्याज के जमा किया है।

टाउनशिप के घेराव एवं ज्ञापन देने के दौरान संघ के  मुख्य रूप से सस्था अध्यक्ष – सुरेश चंद, अशोक मिश्रा, राधाकांत पाण्डेय, शैलेष राय, पी. मोहन राव, संतोष सिंह, अनिल विश्वकर्मा, रोहित सिंह, रमेश कनौजे, हृदयानंद सिंह, मो० रफी, सतनाम सिंह, शंकर लाल नामदेव, त्रिपुरारी कुशवाहा, इन्दुलाल साहू, अरविन्द सिंह, नारखेडे, चितरंजन, अमर सोनकर, सी.एल. राठौर, इत्यादि भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।


scroll to top