श्री राम चौक सेक्टर 11 खुर्शीपार में 15 से 25 में तक आयोजित गौ माता की प्रतिष्ठा हेतु 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं श्री विष्णु महापुराण कथा का आयोजन फिलहाल स्थगित… धर्मेंद्र यादव

IMG_20250509_130259.jpg

भिलाई नगर 09 मई 2025:- गौमाता की प्रतिष्ठा हेतु 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं श्री विष्णु महापुराण कथा का भव्य आयोजन 15 से 25 मई 2025 श्रीराम चौक मैदान, सेक्टर-11, खुर्सीपार, मैं आयोजित था जिसे देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जगतगुरु शंकराचार्य जी ने फिलहाल स्थगित कर दिया है इसकी पुष्टि स्थानीय आयोजक धर्मेंद्र यादव ने की है

गौमाता की प्रतिष्ठा हेतु 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं श्री विष्णु महापुराण कथा का भव्य आयोजन 15 से 25 मई 2025 को श्रीराम चौक मैदान, सेक्टर-11, खुर्सीपार, भिलाई में आयोजित था देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आगामी तिथि तक फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है

परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती “१००८” नहीं इसकी घोषणा की है, स्थानीय आयोजक धर्मेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम स्थापित किए जाने की पुष्टि की है.

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंन्द अपने आगामी दो माह के सभी कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि यह समय देश के साथ एकजुट होकर खड़े होने का है। देश का पराक्रम शत्रुओं का नाश करेगा। उन्होंने प्रधानमन्त्री, रक्षामंत्री और गृहमन्त्री के साथ साथ भारतीय सेना के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि वे भारत की विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी सम्पन्न कराएंगे। वे स्वयं को युद्ध के लिए और सैन्य शिविर में सेवा कार्यों के लिए भी प्रस्तुत करते हैं।


scroll to top