बैकुंठधाम केम्प 2 मे छग भोजपुरी परिषद का विशाल भोजपुरी गौरव सम्मान व चैता सम्पन्न हुआ…
अपनी कला की गरिमा को बनाकर रखे–धमैन्द्र यादव

भिलाई नगर 13 अप्रैल 2025:- छग भोजपुरी परिषद के द्वारा स्व सुभाष शर्मा के स्मृति में 12 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से बैकुंठ धाम केम्प 2 भिलाई में भोजपुरी गौरव सम्मान व उत्तरप्रदेश / बिहार के मशहूर कलाकार ब्यास सुरेन्द्र सिह,( जिला बलिया) व ब्यास साहेब सिह (जिला छपरा)द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम चैता का रंगारंग मुकाबला हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल थे। अध्यक्षता वैशाली नगर के विधायक रिकेश् सेन ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में भिलाई नगर के विधायक देबेन्द्र यादव,भिलाई निगम महापौर नीरज पाल,मुख़्य सरक्षक व सयोजक संजय ओझा , छग खादी ग्राम्यद्योग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, भोजपुरी परिसद के सरक्षक सन्तोष शर्मा,








उद्योगपति के के झा ,समाजसेवी पुरुषोंत्तम देवागन थे।समारोह के विशेष अतिथि के रूप में भिलाई निगम सभापति गिरवर बंटी साहू, मुख्यमंत्री के निज सचिव तुलसी कौशिक,, अध्यक्ष, उद्योग चेम्बर भिलाई के अध्यक्ष जेपी गुप्ता,कामर्स गुरु सन्तोष राय, काँग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव,साही सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पाण्डे,पार्षद पीयूष मिश्रा








, भोजपुरी समाज के कोरबा के प्रवक्ता विनोद सिह, समाजसेवी सुरेश केजरीवाल, समाजसेवी धर्मेन्द्र जायसवाल,उपनेता दया सिंह, पार्षद विनोद सिंह, पार्षद श्रीमतीं लक्षमी धमेंद्र दिवाकर,अध्यक्ष, भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन अतुल पर्वत, भोजपुरी समाज के बस्तर प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह, समाजसेवी बबलू सिह, समाजसेवी इंद्रजीत सिह, रत्नाकर सिंह, प्रेम लाल साहु,अध्यक्ष ,छठ महापर्व समिति महादेव घाट रायपुर राजेश् सिंह व समाजसेवी व धर्मेन्द्र जायसवाल शामिल हुये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काँग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि चेता के माध्यम से अपनी कला व सस्कृति की गरिमा को बनाकर रखे है।यह बड़ी ही गौरव वाली बात है।कार्यक्रम का संचालन मिडीया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, बी पी सिंह व शम्भू ने किया





