रायपुर, 02 मार्च 2025:- रायपुर की नवनियुक्त महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणक चौबे, पिंटू चंदेल, मनोज गौतम व अन्य 10-15 युवकों के खिलाफ सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए केक काटने पर एफआईआर दर्ज किया गया है, मृणक को गिरफ्तार किया गया है। जमानत पर रिहा कर दिया गया।


डीडी नगर थाना में ऑटो चालक रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव 26 कचना सड्डू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 126 (2), 3 (5) BNS के तहत अपराध क़ायम कर विवेचना में लिया गया। मुख्य सचिव ने कल शाम ही बीच







मुख्य सचिव ने कल शाम ही बीच सड़क पर बर्थ डे मनाने पर पाबंदी लगाते हुए एसपी कलेक्टर को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने फ्री हैंड दिया था। और आधी रात नव निर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे ने निर्देशों को ठेंगा दिखाया। चौबे के बेटे ने दोस्तों के साथ अपने बर्थ डे का केक काटा और आतिशबाजी की। इसका वीडियो वायरल है।
अब देखना है कि मेयर मीनल चौबे क्या पहल करती है और पुलिस क्या कार्रवाई करती है।





मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह और जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने वीडियो वायरल कर ऐसे लोगों को आगाह करते हुए पकड़े जाने पर 126-2,3-5 बीएनएस को तहत कार्रवाई करने की बात कही थी।

रायपुर की नवनियुक्त महापौर मीनल चौबे ने इस घटना पर क्षमा मांगते हुए कहा कि सड़क पर जन्मदिन मनाना गलत है पुलिस की कार्रवाई का मैं स्वागत करती हूं।




