बिलासपुर 9 सितंबर 2023 :-: बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में प्रत्येक थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान सरगर्मी से जारी है इसी तारतम में बिलासपुर पुलिस को अनेक जगहों पर वाहन चेकिंग के दौरान अच्छी खासी सफलता मिली है सिविल लाईन पुलिस द्वारा चेंकिंग के दौरान लगभग 2100000 लाख रूपये मूल्य के करीब 30 किलो चांदी की पायल एवं करधन की गई जप्त।जप्ती 496 नग चांदी का पायल एवं 71 नग चांदी का करधन सेट। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023&24 व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को मददेनजर रखते हुए की गई सघन चेकिंग। चेकिंग के दौरान एक आर्टिका वाहन में मिला चांदी के आभुषणों का जाखिरा। जिससे जप्ती हुईः- मोहित पटेल पिता दिलीप पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी कमल विहार रायपुर।
–00– संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 09-09-2023 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023&24 व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को मददेनजर रखते हुए बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेंकिंग पाईट लगाकर बाहर राज्य/क्षेत्र से आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण श्री राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर महाराणा प्रताप चैक एवं राजीव गांधी चैक में सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक आर्टिका कार क्रमाक सीजी 10 एक्स 2100 में 496 नग चांदी की पायल 71 नग चांदी का करधन का सेट वजनी लगभग 30 किलो कीमती करीब 2100000 लाख रूपये मिला मौके पर मोहित पटेल पिता दिलीप पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी कमल विहार रायपुर से उक्त चांदी के आभुषण के संबंध में पुछताछ की गई तो मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश नही करने पर धारा 102 जा.फौ का इस्तगासा क्रमांक 03/2023 तैयार कर जप्त किया गया है। वैधानिक कार्यवाही की जाती है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य उपनिरीक्षक अजहर उद्दीन सहायक उपनिरीक्षक अमृत साहू नरेन्द्र डिकसेना, चितगोविंद दुबे प्रधान आरक्षक जगदीश राठौर आरक्षक सोनू पाल अविनाश कश्यप देवेन्द्र दुबे राजेश नारंग पुन्नी खाण्डे महेन्द्र सोनकर इन्द्र पटेल
कोटा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान बिलासपुर से कोटा आ रही बस से 161 नग साडी लावारिस हालात को किया गया जप्त
जप्ती – साडी 161 नग कीमती 01 लाख 85 हजार 150 रूपये
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर रखते हुये सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर राज्य से आने वाली वाहनो तथा जिला से बाहर जाने वाली वाहनो पर चेकिंग कार्यवाही चलाया जा रहा हैं कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के द्वारा कोटा टीम के साथ कोटा बिलासपुर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग किया जा रहा हैं आज दिनांक 09.09.2023 के वाहन चेकिंग दौरान पुष्पराज बस जो बिलासपुर से कोटा आ रही थी बस में सवारी बठै हुये थे कि चेकिग दौरान बस के उपर केबिन में सफेद बोरी के झाल में साडी रखा हुआ मिला उक्त साडी के संबंध में बस ड्रायवर तथा कंडेक्टर से पूछताछ पर कोई जानकारी नही होना बताये किसी व्यक्ति द्वारा बिलासपुर में उक्त साडी के झाल को बस के केबिन में रखवाना बताये उक्त व्यक्ति को जानने पहचानने से इंकार किये बस में सवार व्यक्तियो से पूछताछ पर उक्त साडी के संबंध में जानकारी नही होना बताये उक्त साडी को गिनती करने पर 161 नग साडी हैं पंचनामा तैयार किया गया हैं। चूंकि अगामी विधान सभा चुनाव संपन्न होना हैं लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया हैं ।
कोटा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान बिलासपुर जा रही पीकप से 250000 ( ढाई लाख रुपया )लावारिस हालात को किया गया जप्त
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर रखते हुये सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर राज्य से आने वाली वाहनो तथा जिला से बाहर जाने वाली वाहनो पर चेकिंग कार्यवाही चलाया जा रहा हैं कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के द्वारा कोटा टीम के साथ कोटा-बिलासपुर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग किया जा रहा हैं आज दिनांक 09.09.2023 के वाहन चेकिंग दौरान पीकप CG 10 C 9720 जो कोटा से बिलासपुर जा रहा था कि चेकिग दौरान पिकअप में ढाई लाख रुपए काले रंग के बैग में रखा हुआ मिला उक्त रकम के संबंध में पीकप ड्रायवर तथा बाजू सीट में बैठे लोग से पूछताछ पर कोई जानकारी नही होना बताये उक्त रकम को गिनती करने पर 250000 रुपए जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया हैं। चूंकि अगामी विधान सभा चुनाव संपन्न होना हैं लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया हैं ।
रतनपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान बिलासपुर से मरवाही जा रही बस से 200 नग साडी लावारिस हालात को किया गया जप्त
जप्ती – साडी 200 नग कीमती 01 लाख रूपये
–
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर रखते हुये सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर राज्य से आने वाली वाहनो तथा जिला से बाहर जाने वाली वाहनो पर चेकिंग कार्यवाही चलाया जा रहा हैं कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के द्वारा रतनपुर टीम के साथ पेड्रा मरवाही मध्य प्रदेश मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग किया जा रहा हैं आज दिनांक 09.09.2023 के वाहन चेकिंग दौरान पुष्पराज बस जो बिलासपुर से रतनपुर होते हुये मरवाही जा रही थी बस में सवारी बठै हुये थे कि चेकिग दौरान बस के उपर केबिन में सफेद बोरी के झाल में साडी रखा हुआ मिला उक्त साडी के संबंध में बस ड्रायवर तथा कंडेक्टर से पूछताछ पर कोई जानकारी नही होना बताये किसी व्यक्ति द्वारा बिलासपुर में उक्त साडी के झाल को बस के केबिन में रखवाना बताये उक्त व्यक्ति को जानने पहचानने से इंकार किये बस में सवार व्यक्तियो से पूछताछ पर उक्त साडी के संबंध में जानकारी नही होना बताये उक्त साडी को गिनती करने पर 200 नग साडी हैं पंचनामा तैयार किया गया हैं। लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया हैं ।