दो घंटे की तेज बारिश में आकाशगंगा मार्केट हुआ जलमग्न
00 घुटने के ऊपर तक डूबी सड़कें और दुकानों में घुसा पानी
00 मूसलाधार बारिश से दोनों अण्डरब्रिज में पानी भरने से हुई आवाजाही ठप्प….

IMG-20230907-WA05791.jpg

भिलाईनगर 7 सितंबर 2023 / आज सुबह सुपेला क्षेत्र में दो घंटे की हुई तेज बारिश के चलते आकाशगंगा मार्केट में जलजला सा हालात पैदा कर डाला। सुपेला रेलवे क्रासिंग पर अण्डरब्रिज निर्माण के दौरान मलबे के ढेर में बंद हो गई बरसाती नाला ने मानो कहर बरपाने का काम किया। सड़कें घुटने से भी ऊपर घंटों तक डूबी रही। वहीं दुकानों के अंदर तक पानी घुसने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं प्रियदर्शिनी परिसर और चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास बने रेलवे अण्डरब्रिज में पानी भरने से पटरी पार आने जाने वालों को पावरहाउस व नेहरू नगर चौक से घूमकर लंबा फासला तय करना पड़ा।


आज सुबह सुपेला क्षेत्र में सुबह 9 बजे बारिश शुरू हुई। लगातार 2 घंटे तक तेज बौछारें पड़ती रही। इसके साथ ही रेल पटरी छोर से आकाशगंगा मार्केट की ओर पानी बढ़ने लगा। देखते ही देखते पानी सड़क से होकर आकाशगंगा प्रेस काम्प्लेक्स में बने गार्डन से होते हुए शो रूम और दुकानों के अंदर तक जा पहुंचा। इससे व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर नगर निगम का बाढ़ नियंत्रण अमला पहुंचा। राहत की बात रही की 11 बजते बजते बारिश थम गई और धूप निकल आया। बावजूद इसके समाचार लिखे जाने तक सड़कों पर पानी भरा रहा। निगम का अमला पानी निकासी में जुटा रहा।


गौरतलब रहे कि सुपेला रेलवे क्रासिंग पर अण्डरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान रेल पटरी के समानांतर गुजरने वाली बरसाती नाला का रास्ता बाक्स पुशिंग और गर्डर बिछाते समय बंद हो गया है। रेलवे द्वारा बरसाती पानी के निकासी को लेकर किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

इससे तेज बारिश होने पर आकाशगंगा मार्केट में पानी भरने का अंदेशा बना हुआ था। वह अंदेशा आज महज दो घंटे की बारिश में सही साबित हो गया। आज हुई बारिश के चलते सुपेला क्षेत्र में प्रियदर्शिनी परिसर और चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास बने दोनों अण्डरब्रिज के लबालब भर जाने से पटरी पार आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


scroll to top