भिलाई नगर 13 फरवरी 2023 :! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के तत्वाधान में अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन 2023 का भव्य आयोजन किया गया। इसके अंतिम दिन सत्र की शुरुआत डॉ सी नरसिम्हन (इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी के प्रमुख और एसई सलाहकार कार्डियोलॉजी, एआईजी अस्पताल, हैदराबाद) द्वारा “21 वीं सदी में एक चिकित्सक के लिए चुनौतियां” पर अतिथि व्याख्यान के साथ हुई। इसके पश्चात क्विज मास्टर एवं शिपिंग कारपोरेशन के पूर्व निदेशक (कार्मिक) एस. पी. एस. जग्गी तथा महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) जैकब कुरियन द्वारा बेहद रोचक व ज्ञानवर्धक मेडिकल क्विज का आयोजन किया गया। रोचक एवं ज्ञानवर्धक मेडिकल क्विज ने डाॅक्टरों की खूब तालियां बटोरी। क्विज के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई।
पुरस्कार वितरण के लिए मंच पर सभी इस्पात संयंत्रों के चिकित्सा विभाग के सभी प्रमुख डॉ एम रवींद्रनाथ (सीएमओ प्रभारी, भिलाई स्टील प्लांट), डॉ प्रमोद बिनायके (सीएमओ, भिलाई स्टील प्लांट), डॉ सुधीर राय (जीएम, टाटा स्टील), डॉ नवीन कुमार (जीएम, वीएसपी), डॉ बी के होता (ईडी, आरएसपी), डॉ बी बी करुणामय (सीएमओ, बोकारो), एमवाई सुरेश (सीएमओ, भद्रावती) और डॉ मिनाती पाल (एसीएमओ, दुर्गापुर) उपस्थित थे।
विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं में शामिल हैं -एमबीबीएस पेपर में डॉ पी जे रॉय, डॉ दीप्ति सोय, डॉ सुदेशना दासगुप्ता तथा लॉन्ग पेपर में डॉ प्राची मेने, डॉ एस के तिवारी, डॉ बिस्वरूप मुखर्जी ने विजेता का खिताब जीता। इसी प्रकार टीक्यूएम पेपर में डॉ आकांक्षा शर्मा, डॉ भूपेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ जितेंद्र पाण्डेय तथा लघु पेपर प्रस्तुतिकरण में डॉ राजेश ठाकुर, डॉ अमित कुमार, डॉ सुभस्मिता पटनायक विजेता रहे। इसी क्रम में ओएचएस पेपर में डॉ तापस मंडल, डॉ बी शशिधर, डॉ पंकज कुमार तथा एमबीबीएस पोस्टर में डॉ सिरिकी धीरज, डॉ आभा सिंह, डॉ सौजन्या एन को पुरस्कृत किया गया। पीजी पोस्टर में डॉ कर्नल एस एस चौहान, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ ए शांति प्रिया ने पुरस्कार पर कब्जा जमाया।
क्विज में प्रथम पुरस्कार आरएसपी की डॉ प्रज्ञा ज्योति रॉय व डॉ नीलकंठ साहू, द्वितीय पुरस्कार बीएसपी की डॉ शिवा मार्था व डॉ सुमीत उपाध्याय तथा तृतीय पुरस्कार टाटा की डॉ आभा सिंह व डॉ सिद्धांत वर्मा ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ पुरुष वक्ता का पुरस्कार डॉ देब संजय नाग तथा सर्वश्रेष्ठ महिला वक्ता का पुरस्कार डॉ आकांक्षा शर्मा और सर्वश्रेष्ठ टीम पुरस्कार टाटा स्टील प्लांट को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सचिव आयोजन समिति डॉ सुबोध, साहा ने कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपन्न होने पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित आयोजन समिति के प्रमुख व सीएमओ इंचार्ज डॉ एम रविंद्रनाथ, समिति अध्यक्ष व सीएमओ डॉ प्रमोद बिनायके एवं समस्त समिति पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों और सभी इस्पात संयंत्रों के प्रभारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही अगला “एआईएमओसी” टाटा स्टील प्लांट को आयोजित करने के लिए शुभकामनाएँ दी।