अखिल भारतीय स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कान्फ्रेंस 2023 का भव्य शुभारम्भ….. बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया उद्घाटन

IMG_20230210_204320.jpg

भिलाई नगर 10 फरवरी 2023 :! भिलाई निवास में अखिल भारतीय स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कान्फ्रेंस 2023 का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस कान्फ्रेंस में चिकित्सा जगत के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों ने शिरकत की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता के साथ साथ जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के सीएमओ इंचार्ज डॉ एम. रवींद्रनाथ, सीएमओ डॉ प्रमोद बिनायके तथा आयोजन समिति के सचिव डॉ सुबोध साहा विशेष रूप से मंचस्थ थे।

इसके अतिरिक्त समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन),  एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं),  एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए. के. चक्रवर्ती सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सकगण उपस्थित थे। इस महती कार्यक्रम में जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के पूर्व प्रमुख डाॅ एस. एम. इकबाल, डाॅ एस. जे. रिजवी एवं डाॅ सुबोध हिरेन तथा पूर्व निदेशक डाॅ जी. मालिनी तथा संयुक्त निदेशक डाॅ जयेश दवे विशेष रूप से मौजूद रहे।   

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के भिलाई इस्पात संयंत्र के डाइरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता तथा मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के छात्राओं द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सीएमओ इंचार्ज डॉक्टर एम रवींद्रनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी सम्मानित चिकित्सकों तथा अतिथियों तथा समारोह में शामिल प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर्स की समाज में बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही कोविड-19 महामारी के समय चिकित्सकों और चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कोविड-19 महामारी के कठिन समय मंे भी परिश्रम कर उत्पादन सुचारू बनाए रखने के लिए उन्होंने सभी इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बीएसपी द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति करने में शामिल सभी इस्पात संयंत्र बिरादरी के योगदान की सराहना की।

इस समारोह में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की डिप्टी डायरेक्टर जनरल (प्रोग्राम) एवं चीफ साईंटिस्ट डाॅ सौम्या स्वामीनाथन ने समारोह को डिजटली संबोधित कर इस कार्यक्रम को एक नई ऊँचाई दी। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा एक ज्ञानवर्धक स्मारिका का विमोचन किया गया।

उद्घाटन समारोह के अंत में जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के सीएमओ डॉ प्रमोद बिनायके ने आभार प्रदर्शित किया।

अखिल भारतीय स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस 2023 के प्रथम सत्र में प्रातः “एमबीबीएस पेपर पुरस्कार सत्र” का आयोजन किया गया। जहां पूरे भारत में विभिन्न इस्पात संयंत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 7 पेपर प्रस्तुत किए गए। इस सत्र का उद्घाटन राउरकेला स्टील प्लांट के ईडी डॉ बी के होता, जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के सीएमओ इंचार्ज डॉक्टर एम रवींद्रनाथ तथा इसके पूर्व निदेशक डॉ एस जे रिजवी द्वारा किया गया।

एमबीबीएस पेपर पुरस्कार सत्र में के विभिन्न चिकित्सकों द्वारा 7 पेपर प्रस्तुत किए गए जिनमें डॉ दीप्ति सोय, डीजीएम, मेडिकल आरआईएनएल, विशाखापत्तनम स्टील प्लांट, डॉ सुदेशना दासगुप्ता, टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर, डॉ आर स्वाति, आईएसपी, बर्नपुर, डॉ चित्रांजीत रॉय, दुर्गापुर स्टील प्लांट, डॉ शिव मार्था, जेएलएनएच अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, भिलाई, डॉ स्मिता पुष्प शेखर, बीजीएच, बोकारो, डॉ पी जे रॉय, राउरकेला स्टील प्लांट शामिल थे।

तत्पश्चात डॉ जी मालिनी की अध्यक्षता में लॉन्ग कोविड सिंड्रोम विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, इसमें पैनलिस्ट थे -डॉ अनिल अग्रवाल (बोकारो स्टील प्लांट), डॉ रेयाज अहमद (टाटा स्टील प्लांट), डॉ संजय आचार्य (राउरकेला स्टील प्लांट), डॉ त्रिनाथ दास (भिलाई स्टील प्लांट) और डॉ एस आर भारत कुमार (वीआईएसएल, भद्रावती)। 

इस कान्फ्रेंस का एक मुख्य आकर्षण था पोस्टर सत्र और वैज्ञानिक प्रदर्शनी। इस वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन राउरकेला स्टील प्लांट के ईडी डॉ बी के होता द्वारा किया गया। इस साइंटिफिक सत्र में 7 लंबे वैज्ञानिक पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें शामिल थे डॉ डी भास्कर, आरआईएनएल, विशाखापट्टनम, डॉ शिशिर कुमार, टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर, डॉ एस के तिवारी, सेल, आरएसपी, डॉ बिश्वरूप मुखर्जी, आईएसपी, बर्नपुर, डॉ अर्घ्य दास, दुर्गापुर स्टील प्लांट, डॉ प्राची मेने, जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, भिलाई तथा डॉ दीप्ति, बोकारो स्टील प्लांट।

“एचआईवी और एंटी-रेट्रो वायरल थेरेपी की मूल बातें” पर एक अतिथि व्याख्यान रूबी हाल क्लिनिक हास्पिटल, पुणे के डॉ अमीत द्रविड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया। 

इसी क्रम में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था “क्या टेली-परामर्श अस्पताल की नीति का एक हिस्सा हो सकता है”। इस विषय के पक्ष में टाटा स्टील प्लांट डॉ देब संजय नाग तथा विषय के विपक्ष में भिलाई स्टील प्लांट के डॉ कौशलेंद्र ठाकुर ने सारगर्भित विचार रखें।

इस आयोजन का अगला मुख्य आकर्षण था “चिकित्सा विज्ञान में हालिया प्रगति” पर विचारोत्तेजक संगोष्ठी। जिसमें प्रस्तुत किए गए विषय थे स्किन बैंकिंग- डॉ अनिरुद्ध मेने, भिलाई स्टील प्लांट भिलाई, रेटिनोपैथी में नया प्रबंधन डॉ प्रणयी बेहरा, आईएसपी, बर्नपुर, किशोर मधुमेह-डॉ जयंत आचार्य, राउरकेला स्टील प्लांट, हर्निया के प्रबंधन में नए उपचार के तौर-तरीके डॉ अभीक चटर्जी, टाटा स्टील प्लांट।


scroll to top