कथित स्पॉट फिक्सिंग केस: BCCI लोकपाल ने स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गए मध्य प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र पर से आजीवन प्रतिबंध हटाया….

IMG_20230222_194640-1.jpg

भिलाई नगर 22 फरवरी 2023 : कथित स्पॉट फिक्सिंग केस: BCCI लोकपाल ने स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गए मध्य प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र पर से आजीवन प्रतिबंध हटाया इस्पात नगरी का लाडला क्रिकेटर टीपी सुधींद्र बस से प्रतिबंध हटाए जाने पर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ी होते हर्ष व्यक्त किया है कल्याण कॉलेज सेक्टर 7 का स्टूडेंट टीपी सुधींद्र मध्य प्रदेश टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करता था दिलीप ट्रॉफी में अनेक रिकॉर्ड बना चुके तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र प्रतिबंध हटाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्ति की है

एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान एक स्थानीय मैच में कथित स्पॉट फिक्सिंग से संबंधित सुधींद्र की कथित टिप्पणियों ने उन्हें 2012 में परेशानी में डाल दिया था।


मध्य प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लोकपाल विनीत सरन द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान एक स्थानीय मैच को फिक्स करने के लिए कथित रूप से सांठगांठ करने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। जिसे घटाकर 10 साल, आठ महीने कर दिया गया।

जिसके फलस्वरूप सुधींद्र पर से आजीवन प्रतिबंध हटाया गया।वर्तमान में सुधींद्र, जो कि अब 38 वर्ष के हैं, ने आखिरी बार मई 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेक्कन चार्जर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए एक गेम खेला था।

संपर्क करने पर सुधींद्र ने कहा, ‘मैं बस वापस आना चाहता हूं और मैदान पर खेलना चाहता हूं। मैं अब अपने फिटनेस को बढ़ाना चाहता हूं। देखते हैं कि मेरी किस्मत मुझे कहां ले जाती है। मैं अपने अतीत को याद नहीं करना चाहता और इसके बजाय भविष्य को देखना चाहता हूं।


scroll to top