चौहान टाउन पेंट हाउस में 30 साल के युवक ने फांसी लगाई…  मृतक पिछले 4 सालों से माता-पिता से अलग लिव इन रिलेशनशिप में था…..

IMG-20250528-WA1831.jpg

भिलाई नगर 28 मई 2025:- पिछले 4 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने चौहान टाउन पेंट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक अपने माता-पिता से अलग रहता था आत्महत्या के करणो का पता नहीं चल पाया है

स्मृति नगर पुलिस चौकी मामले की विवेचना कर रही है मृतक पिछले 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहता था बताया जाता है कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड पिछले 1 मन से अपने घर असम गई हुई है जिससे मृतक  परेशान रहता था मृतक आरके फिटनेस सेंटर में काम करता था आत्महत्या के करणो की परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है 27 मई की रात्रि मृतक द्वारा फांसी लगाई जाने की बात पता चली।

(पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर)

सुसाइड करने वाले का नाम
विकास धने
उम्र 30 साल
एड्रेस – G3 फ्लैट 21/1, चौहान टाउन पेंट हाउस

26 से 27 मई के बीच सुसाइड
माँ-बाप खटखटाए तो दरवाजा नहीं खोला
लिव इन रिलेशशिप में था चार साल से
गर्ल फ्रेंड आसाम चले गई थी तो परेशान था,
RK फिटनेस में काम करता था

दो भाई , एक छोटा भाई बचा
पुलिस कल रात को 11 बजे पहुंची

पिता – अजय कुमार धने बाइट –

पुलिस प्रवक्ता ASP IUCAW पद्मश्री तंवर के अनुसार

30 वर्षीय विकास धने ने 26 से 27 मई की रात के बीच आत्महत्या कर ली।

वह चौहान टाउन स्थित 21/A, G3 फ्लैट के पेंट हाउस में रहते थे।

लंबे समय तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों को संदेह हुआ।

माँ-बाप द्वारा आवाज देने के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस 27 मई की रात करीब 11 बजे मौके पर पहुंची।

विकास पिछले चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था।

हाल ही में उनकी साथी असम चली गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे।

वह आर.के. फिटनेस सेंटर में कार्यरत थे।स्मृति नगर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है


scroll to top