श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया एलुमनाई मीट 2025

IMG_20250906_223110.jpg

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया एलुमनाई मीट 2025

भिलाई नगर 06 सितंबर 2025:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई में 6 सितम्बर 2025 को एलुमनाई मीट का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर 112 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं, प्रतिष्ठित अतिथियों तथा संकाय सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। यह कार्यक्रम अपने पुराने विद्यार्थियों को संस्थान से पुनः जोड़ने, अनुभव साझा करने और वर्तमान पीढ़ी के विद्यार्थियों को प्रेरित करने का जीवंत मंच बना।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत और छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसके बाद गणमान्य अतिथियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने प्रेरणादायी विचार रखे।

महाविद्यालय की प्राचाय, डॉ. अर्चना झा ने कहा कि पूर्व छात्र महाविद्यालय के ‘सच्चे ब्रांड एम्बेसडर” हैं और उन्होंने उनसे भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करने का आग्रह किया। महाविद्यालय डीन अकादमिक्स डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने पूर्व छात्रों से मेंटरशिप, इंटर्नशिप

और शैक्षणिक सहयोग में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। एलुमनाई प्रभारी, श्री अनिल मेनन ने सभी का आभार व्यक्त किया और करियर सहयोग के

लिए मजबूत एलुमनाई एसोसिएशन बनाने का विजन साझा किया। विशिष्ट पूर्व छात्र, सौरव जायसवाल, ठाकुर रंजीत सिंह, ठाकुर देवराज सिंह, अभिशेख सिंह, रचना तिवारी, हर्षा सिंह बैस आदि ने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन और दूरदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन संवाद सत्र, समूह छायाचित्र और जलपान के साथ हुआ। एलुमनाई मीट 2025 ने पूर्व छात्रों और संस्थान के बीच संबंधों को और मजबूत किया तथा भविष्य में मेंटरशिप कार्यक्रम, नेटवर्किंग और सहयोगात्मक अवसरों की नींव रखी।


scroll to top