भिलाई नगर 12 फरवरी 2023। केएच मेमोरियल स्कूल में शनिवार, 11 फरवरी को 12वीं के स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी गई। हंसी-खुशी, नाच गाना, शोर-शराबा के बीच कई बार भावुकता के पल भी आए। जब प्रिंसिपल , डायरेक्टर टीचर्स और स्टूडेंट्स काफी भावुक हो गए। एक तरफ स्टूडेंट्स को स्कूल छूटने का और सब से बिछड़ने का दुख था तो एक नए जहां में कदम रखने की खुशी भी थी।
फेयरवेल 22-23 की शुरुआत 12वीं के स्टूडेंट्स के स्वागत से हुई। उन्हें तिलक लगाया गया एवं ढोल बजाकर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रिंसिपल मेडम विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर मेडम श्रृष्टि झा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ वेलकम डांस से हुआ। 11वीं की स्टूडेंट्स नंदनी, फनी और ओम कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। 11वीं के रोशन नाग ने एक गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
चुनौतियों से घबराना नहीं है
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रिंसिपल विभा झा काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष यह घड़ी आती है जब वे रो पड़ती हैं। स्टूडेंट्स अब स्कूल के छोटे दायरे से निकलकर देश दुनिया की बड़ी प्रतिस्पर्धा में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां आएंगी। उन्होंने 12वीं के स्टूडेंट्स से कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहेंगे। स्वयं उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखा है। लेकिन हमें इन चुनौतियों से घबराना नहीं है। बल्कि अपना लक्ष्य फोकस करके जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहना है।
किसी भी क्षेत्र में जाएं हमेशा डिसिप्लिन में रहें
उन्होंने कहा कि चाहे वह किसी भी क्षेत्र में जाए हमेशा डिसिप्लिन मे रहें। पढ़ाई में 99% लाना बड़ी बात नहीं लेकिन डिसिप्लिन में रहना बहुत बड़ी बात है। आप किसी क्षेत्र में जाएंगे वहां आपका चयन सिर्फ आपके मार्क्स पर नहीं बल्कि आपके स्मार्टनेस के आधार पर होगा। आप कैसा बोलते हैं, कैसा उठते बैठते हैं, आपका व्यवहार कैसा है ? यह आपके पूरे जीवन में काम आएगा। प्रिंसिपल मेडम ने अंत में 12वीं के सभी स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डायरेक्टर निश्चय झा ने भी 12वीं के स्टूडेंट्स को जीवन में सफल होने के कई मूल मंत्र दिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को समय का महत्व बताया और कहा कि जिसने इस समय की कीमत को पहचान लिया, वह जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करेगा।
12वीं के स्टूडेंट्स ने पहनी साड़ी और किया कैटवॉक
तत्पश्चात 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक रोचक प्रतियोगिता रखी गई। उन्हें कम से कम समय में साड़ी पहननी थी। स्टूडेंट्स ने इस चैलेंज को स्वीकारा और न केवल साड़ी पहनकर दिखाई बल्कि स्टेज पर कैटवॉक भी किया। टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने उनके इस हौसले का तालियों से स्वागत किया। इसके बाद 11वीं के स्टूडेंट्स नंदनी, साक्षी, कनिष्ठा, संस्कार, आर्यन, आनंद ने ग्रुप डांस से समा बांध दिया। इस अवसर पर स्टूडेंट अर्पित देवांगन को मिस्टर फेयरवेल एवं पलकपति को मिसेस फेयरवेल का श्लैश पहना कर सम्मानित किया गया। टीचर्स रुपेश चौधरी एवं पी जी राव ने अपने उद्बोधन में स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए कई टिप्स दिए। वोट ऑफ थैंक्स मोनालिसा राय मेडम ने दिया। होस्टिंग स्टूडेंट्स श्रद्धा एवं अमन द्विवेदी ने किया।