रहमतों की बारिश के बीच महबूब की शान में निकला जुलूसे मुहम्मदी, फहराया गया परचमे इस्लाम…… बारिश के बीच ईद मिलादुन्नबी पर शहर में रही जुलूस की रौनक, बच्चों की हौसला अफजाई सहित कई और कार्यक्रम भी हुए

IMG-20221009-WA0259.jpg

भिलाई नगर 9 अक्टूबर 2022। पैगंबर हजरत मोहम्मद के यौमे विलादत (जन्मदिन) पर रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस्पात नगरी भिलाई में पूरी शानो शौकत के साथ मनाई गई।  मुख्य जुलूस निकलने के दौरान दोपहर बाद से शहर में जम कर बारिश हुई। इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकले और बारिश के बीच जुलूस अपना तय शुदा वक्त पर निकला।

 इसके पहले शहर की तमाम मस्जिदों में सुबह फजर की नमाज के बाद परचमे इस्लाम फहराया गया। वहीं सुबह के वक्त विभिन्न सेक्टरों और कैंप, खुर्सीपार, फरीद नगर, भिलाई तीन व अन्य हिस्सों में जुलूस निकाला गया। इस बार सुपेला रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह सुपेला, फरीद नगर व आस-पास के हिस्सों के जुलूस मुख्य जुलूस में शामिल नहीं हो पाए और अपने-अपने इलाकों से जुलूस निकाला। 

बारिश के बीच दोपहर बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकला। जो गौसिया मस्जिद भिलाई से दारुल उलूम इस्लामिया यतीमखाना कैंप-2 से होते हुए नंदिनी रोड पावर हाउस पहुंचा। यहां शहर के दीगर हिस्सों के जुलूस भी शामिल हुए और यहां से बड़ा जुलूस सेक्टर-1 से होते हुए विभिन्न धर्म, समुदाय व संगठन के लोगों ने इस जुलूस का इस्तकबाल किया। इस जुलूस में जगह-जगह शरबत-पानी की सबील और लंगर का इंतजाम किया गया था। 

यहां से जुलूस सेक्टर-5 चौक होते हुए शाम 5:30 बजे तक जामा मस्जिद सेक्टर-6 पहुंचा। जहां इस जुलूस की कयादत कर रहे आले नबी औलादे अली फर्जंद गौसे आजम सैयद मोहम्मद महमूद अशरफ अशरफी जिलानी सज्जादा नशीन आस्ताना-ए-आलिया -खानकाह अशरफिया किछौछा मुकद्दसा ने हजारों लोगों की मौजूदगी में परचम ए इस्लाम फहरा। इस दौरान नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर और नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदा से आसमान गूंज उठा। इसके बाद सभी लोगों ने नमाज मगरिब अदा की।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रहमते आलम कॉन्फ्रेंस बाद नमाज मगरिब जामा मस्जिद सेक्टर-6 में रखी गई। इस दौरान महमूद अशरफ व तमाम लोगों ने पैगम्बरे इस्लाम की सीरत पाक बयान की। यह कॉन्फ्रेंस जामा मस्जिद सेक्टर-6 के साबिक ईमान सैयद मोहम्मद अजमलुद्दीन हैदर और मौजूदा इमामो खतीब इकबाल अंजुम हैदर की जेरे सरपरस्ती हुआ। वहीं शहर की तमाम मस्जिदों के इमामो-खतीब रौनके स्टेज थे। यह कॉन्फ्रेंस फरीदनगर के गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी के जेरे निजामत हुई और नागपुर के नात ख्वां हामिद दानिश ने भी अपना कलाम पेश किया। 

सेक्टर-7 में निकला जुलूस, बच्चों को मिले इनाम 

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सेक्टर-7 की आशिकाने रसूल कमेटी की ओर से सुबह के वक्त शानदार जुलूस निकाला गया। इस दौरान परचमे इस्लाम फहराया गया और फातिहा ख्वानी भी हुई। बच्चों को बग्घी की सवारी भी कराई गई। जुलूस विभिन्न स्ट्रीट से होते हुए मदरसा तक पहुंचा। जहां मार्केट व विभिन्न स्ट्रीट में जुलूस का जगह-जगह इस्तकबाल हुआ।

 इस दौरान अल मदद सोसाइटी की ओर से बच्चों की हौसला अफजाई की गई। इनमें 9 वीं से 12 तक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण और हाफिजे कुरआन करने वाले बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट व इनाम देकर नवाजा गया। सभी लोगों के लिए कमेटी की तरफ से नाश्ते का इंतजाम भी किया गया। इस दौरान सेक्टर-7 के पार्षद लक्ष्मीपति राजू भी खास तौर पर उपस्थित हुए। 

आयोजन को सफल बनाने में अल मदद सोसाइटी की प्रेसीडेंट अंजुम अली, कौसर खान, शाहीन खान, शबाना सिद्दीकी, नरगिस, फरीदा अली, एसएन शेख, नाहीदा, फरहीन, लीना, तज्मीन, सुल्ताना, रेहाना, समीना खान, दिलशाद, शमा, जलाल व शम्शुन सहित अन्य का योगदान रहा। 

खातून-ए-जन्नत फातिमा पैलेस की संगे बुनियाद रखी महमूद अशरफ ने 

मोहर्रम करबला कमेटी की ओर से कर्बला मैदान में जीई रोड भिलाई में खातून-ए-जन्नत फातिमा पैलेस की संगे बुनियाद 8 अक्टूबर शनिवार को आयोजित प्रोग्राम में रखी गई। इस खास मौके पर दुआओं के बीच किछौछा शरीफ के सैयद मोहम्मद महमूद अशरफ के हाथों नींव में गारा भरा गया।

इस दौरान शहर की तमाम मस्जिदों को इमामो-खतीब, मस्जिद कमेटियों के सदर-सेक्रेट्री व दूसरे ओहदेदार मौजूद थे। वहीं हुसैनी मस्जिद के सदर पीर जहां शेख , गुलाम सैलानी, कलाम, धर्मेन्द्र यादव ,राम उपकार तिवारी, गनी खान , मोहम्मद जमील मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद आसिफ,बरकत अली, चांद खां, गुलाम सिद्दीकी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद अतहर , गुलाम उस्मानी, रजा अंसारी और तमाम लोगों की बढ़-चढ़ कर भागीदारी रही।

ताज दरबार में फहराया परचमे इस्लाम, की गई दुआएं 

हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति भिलाई की ओर से पैगंबर हजरत मुहम्मद के यौम ए विलादत (जन्मदिन) पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पूरी शानो शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके पर कैम्प-1 साक्षरता चौक के सामने स्थित ताज दरबार भिलाई में परचम कुशाई की रस्म अदा कर लोगों में तबर्रूक तक्सीम किया गया।
ताज दरबार कमेटी की अध्यक्ष हज्जन बदरुनिसा ताजी और गद्दी नशीन मोहम्मद सादिक ताजी की मौजूदगी में अकीदतमंदों ने परचम कुशाई के साथ लोबान पेश की। परचम कुशाई के बाद पैगंबर हजरत मुहम्मद की शान में सलाम पेश किया गया और फिर मौजूद जायरीनों एवं पूरे शहर वासियों सहित देश दुनिया के लिए सलामती की दुआएं मांगी गई। 

इसके बाद ताज दरबार में बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर पर चादर पोशी की रस्म भी अदा की गई। इस मौके पर बाबा ताज के गुलामों ने अपनी अकीदत पेश कर पूरे देश और दुनिया सहित अपने परिवार के लिए अमन व चैन की दुआएं मांगी। इस दौरान  ताज अंजुम ताजी,फहीम खान,हुसैन अली,पिन्टू बर्मन,संतोष शर्मा,मोहम्मद फ़िरोज़,संतोष मालिक और दिलीप वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।


scroll to top