हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक आरोपी पकड़ाया गिरफ्तार कर रिमाण्ड मे भेजा गया जेल

IMG_20250921_200202.jpg

हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक आरोपी पकड़ाया गिरफ्तार कर रिमाण्ड मे भेजा गया जेल

भिलाई नगर 21 सितंबर 2025:- आपरेशन “विश्वास” के अनुक्रम में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज मुखबीर से सूचना मिली कि संदेही लवप्रीत सिंह उर्फ करण निवासी शंकर नगर कुम्हारी के द्वारा अपने कब्जे मे मादक पदार्थ चिट्टा अवैध रूप से रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।

स्थान अहिवारा रोड पर होने की सूचना पर पुलिस बल एवं गवाहों के साथ घटना स्थल पहुंचकर एनडीपीएस एक्ट एवं बीएनएसएस के प्रावधान अनुसार रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान संदेही के कब्जे से पॉलिथिन मे रखे चिट्टा बरामद कर विधिवत जप्ती की गई।

थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के द्वारा धारा 21 (ख) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया। लवप्रीत सिंह शंकर नगर थाना कुम्हारी जिला दुर्ग


scroll to top