PM नरेंद्र मोदी की सभा से 15 विधानसभाओं को साधने की कोशिश….00 बैनर पोस्टर से पटा शहर…. सभा स्थल में यह सामान ले जाना होगा प्रतिबंधित… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम….

IMG_20230914_002701.jpg

रायगढ़ 13 सितंबर 2023 :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोडातराई में 14 सितंबर को सभा होनी है, इसमें करीब दो लाख लोगो को बुलाए जाने की तैयारी बीजेपी ने रखी है। इस सभा से प्रधानमंत्री ने 15 विधानसभाओं में बीजेपी के पक्ष माहौल बनाना चाह रहे है। इसमें रायगढ़, जशपुर के साथ जांजगीर, सारंगढ़ – बिलाईगढ़ और महासमुंद जिले के विधानसभाओं का भाग्य तय करेंगे।

इसे देखते हुए बीजेपी संगठन मंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने रायगढ़ के साथ आसपास के विधानसभाओं से बातचीत करके वहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग रायगढ़ पहुंचे, इसकी तैयारी के लिए कहा है। विधायक रजनीश सिंह, भूपेन्द्र सवन्नी, महामंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य दिग्गज नेता पिछले लंबे समय से इसी तैयारियों में लगाया गया है। इसमें रायगढ़ जिले से एक लाख लोगों को इस सभा में शामिल होंने की बात कही जा रही है, लेकिन दूसरे विधानसभा सीटों से भी 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंने की बात कही जा रही है।

इधर पूरा शहर को झंडो और बैनर से पाटा गया

इधर पीएम दौरे के पहले ही पूरे शहर में बीजेपी के कार्यकर्ता झंडे और बैनर से पाट दिया है । जो नेता विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी कर रहे है, हर चौक चौराहों में होडिंग और पोस्टरों को लगा कर पाट डाले हैं। बड़ी चर्चा यह हैं कि जिला बीजेपी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल टीम का कैप्टन होंने के नाते पोस्टरों में उनकी फोटो या बैनर से वे गायब होने से कई राजीतिक चर्चाओं को हवा मिल रही है। इधर मंगलवार को दिनभर बीजेपी के नेता डोर टू डोर पीएम की सभा को ले कर के आमंत्रण देने का भी काम कर रही है। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से चौक चौराहों में पीएम सभा के बारे में बताया गया, बीजेपी युवा मोर्चा के नेता भी झंडा लगाने का काम कर रही है।

पीएम की फ्लैगशिप स्कीम का शुभारंभ प्रधानमंत्री की फ्लैगशिप स्कीम में गति शक्ति प्रोजेक्ट अंतर्गत क्रिटिकल रेल प्रोजेक्ट के रूप में चिन्हित किया गया है। राज्य के रायगढ़ एवं कोरबा कोलफील्ड्स से कोयले की ढुलाई में तेजी लाना है। इस प्रोजेक्ट में पैसेन्जर ट्रेनों के परिचालन का भी प्रावधान रखा गया है जिसके जरिए छत्तीसगढ़ राज्य के कई इलाकों तक पहली बार रेल की सुविधा पहुंचेगी। खरसिया से धरमजयगढ़ तक रेल लाइन और धरमजयगढ़ से कोरबा के लाइन विस्तार दिया जाना है, इसका शिलान्यास और उद्घाटन होगा। एनटीपीसी के अफसरों के अनुसार तिलाईपाली से लारा एनटीपीसी तक रेल लाइन बिछाई गई है, उसका भी उद्घाटन होगा, वही क्रिटिकल हॉस्पिटल के साथ हेल्थ कार्ड भी बांटा जाएगा, यह सारे कार्यक्रम सरकारी होंगे।

यह सामान सभा स्थल में ले जाना प्रतिबंधित होगा 14 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं पुलिस तैयारी में लगी है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर व्यक्ति सीसीटीवी की निगरानी में हो इसकी व्यवस्था की गई है। प्रवेश गेट में पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल होने वालों की अच्छी तरह से चेकिंग करेंगे, कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका पान मसाला इत्यादि ले ना प्रतिबंधित होगा। इसी प्रकार माचिस, लाइटर, लेजर जैसे अग्नि सामग्री और चाकू, कैची, कटर, नेल कटर, आलपिन, पेचकस, प्लास जैसे औजार भी कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की मनाही है। रायगढ़ पुलिस द्वारा मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील किया गया है

अभी 90 में से 21 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है, बुधवार को बीजेपी के सांसदीय चुनाव की समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर कर सकती है। इसमें रायगढ़ सहित पडोस के विधानसभाओं के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दिए जाने की बात कही जा रही है। पीएम मोदी की सभा कर के एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की भी संकेत हैं। हालांकि रायगढ़ के बाद प्रधानमंत्री इसी माह के अंत में ही बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा समापन के अवसर पर आएंगे। इसमें एक सरकारी कार्यक्रम के लिए और दूसरा पार्टी की सभा को संबोधित करेंगे।

लोगों का अभिवादन लेते हुए जाएंगे मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं कहना हैं कि 2 मंच और 4 डोम बनाए गए है। कार्यक्रम स्थल से मंच तक पीएम मोदी लोगो से मिलते हुए जाएंगे। इसके लिए खुली जीप गुजरात से मंगवाई गई है। अलग अलग डोम में वीवीआईपी से लेकर आम लोगों को बैठने की अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है। इसमें व्यापारियों से ले करके सामाजिक संगठनों के लोगों को स्पेशल पास बांटे गए है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम को सूनने के लिए पहुंचे। सरकारी कार्यक्रम के बाद मोदी आम लोगों के बीच से होकर के राजनीतिक सभा के मंच में जाएगें। मंगलवार को डोम बनाने का काम चलता रहा वहीं कोंडातराई सभा स्थल और उसके आसपास के इलाकों को एसपीजी और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर दिया है। मंगलवार को सांसद गोमती साय एसईसीएल और बीजेपी नेताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कोड़ातराई में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आज भी सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारी का जायजा अधिकारियों द्वारा लिया गया । कल 12 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा रायगढ़ पहुंचे थे जिन्होने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया गया ।

कोड़ातराई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आज भी सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारी का जायजा अधिकारियों द्वारा लिया गया । कल 12 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा रायगढ़ पहुंचे थे जिन्होने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया गया ।

इसी क्रम में आज सुबह कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना / प्रबंध) प्रदीप गुप्ता द्वारा आईजी बिलासपुर अजय यादव, आईजी CID पुलिस मुख्यालय डॉ. संजीव कुमार शुक्ला तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फाइनल रिहर्सल देखा गया । उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, मार्ग सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक खामीपूर्तियों को आज ही दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं ।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप पूरे कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है । कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की पुलिसकर्मियों द्वारा फिजिकल जांच के साथ एचएचएमडी और एफएमडी से जांच करेंगे की व्यवस्था की गई है । कल शाम एडीजी प्रदीप गुप्ता द्वारा कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर कार्यक्रम स्थल में सभी प्रकार के मादक पदार्थ-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला ले जाने की मनाही होगी, ज्वलशील पदार्थ- माचिस, लाइटर, लेजर तथा धारदार वस्तुएं- चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, ऑलपिन, पेचकस, प्लास जैसा धारदार हथियार या अग्नि सामग्री कार्यक्रम स्थल तक ना पहुंचे, इसके निर्देश पुलिस अधिकारी को दिया गया है ।


scroll to top