पार्षद व उसके पुत्र पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित ने मोबाइल टावर पर चढ़कर दी खुदकुशी की धमकी…..
00 मारपीट और अपमान के आरोपी पार्षद और पार्षद पुत्र को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार….00 विवेचना के अनुक्रम में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर की गई कार्रवाई…..
00 पार्षद और उसके पुत्र पर थाने में घुसकर मारपीट करने की है शिकायत….

IMG_20231124_165458.jpg

भिलाई नगर 24 नवंबर 2023:- थाने में घुसकर मारपीट करने वाले वार्ड 64 के पार्षद व उसके पुत्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। पीड़ित की धमकी के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और आनन फानन में भिलाई नगर पुलिस पहुंच गई। लगभग साढ़े तीन घंटे तक मौके पर मजमा लगा रहा। लगभग 10 बजे शख्स की टावर से नीचे उतरने पर मौके पर जुटी भीड़ के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली। आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी के उपरांत मोबाइल टावर चढ़ा पीड़ित व्यक्ति नीचे उतरा और अस्पताल पुलिस के साथ रवाना हो गया


गौरतलब रहे कि सेक्टर-10 निवासी सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई निगम के वार्ड 64 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी, उसके बेटे अमन सोनी व अन्य लोगों के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। अपनी शिकायत में सतपाल सिंह ने बताया था कि रविवार की रात को उसे फोन कर सेक्टर 9 चौक पर बुलाकर मारपीट की गई। इसकी शिकायत के लिए भिलाई नगर थाने पहुंचने पर पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी व अन्य लोग थाने पहुंचे और यहां भी पीड़ित से मारपीट की। पुलिस कर्मियों के रोकने पर भी नहीं रुके।

(पार्षद अभय सोनी व पुत्र अमन सोनी )

इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट तो लिख ली लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज सतपाल सिंह आज सुबह सेक्टर-10 में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सतपाल सिंह यहां से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगा। कार्रवाई नहीं होने पर सतपाल सिंह ने टॉवर से कूद जाने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और सतपाल सिंह को समझाना शुरू किया।



00 सांसद बघेल ने दिया कार्रवाई का भरोसा
मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से खफा शख्स सतपाल सिंह के सेक्टर 10 मोबाइल टावर पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी दिए जाने की खबर सांसद विजय बघेल तक पहुंची। इसके बाद श्री बघेल भी वहां पर आ गए। उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए सतपाल सिंह से बात की। पूरी बात सुनने के बाद उन्होंने सतपाल सिंह को समझाइश दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद सतपाल सिंह नीचे उतरा। यहां से सतपाल सिंह को अस्पताल ले जाया गया।

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि
19 नवंबर को सतपाल सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह निवासी सेक्टर-10 भिलाई के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सेक्टर-10 भिलाई निवासी पार्षद अभय सोनी एवं उनके पुत्र अमनदीप सोनी के द्वारा प्रार्थी से चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी बात को लेकर अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की गई थी साथ ही प्रार्थी की धार्मिक भावना को आहत करने की नियत से मारपीट करते समय उसकी पगड़ी भी खोल दी गई थी। पुलिस के द्वारा प्रार्थी के रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294, 295ए, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पाए जाने से प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था

की घटना के बाद से लगातार प्रार्थी सतपाल सिंह को प्रकरण की विवेचना के अनुक्रम में अपना कथन देने हेतु तलब किया जा रहा था परन्तु प्रार्थी कथन देने हेतु उपस्थित नही आ रहा था इस संबंध में प्रार्थी को नोटिस भेजी गई थी। 22.11.2023 की शाम प्रार्थी सतपाल सिंह थाना उपस्थित आकर अपना कथन दिए विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा गवाहों के कथन एवं अन्य साक्षी संकलन उपरांत आरोपीगण का पता तलाश किया जा रहा था जो 24.11.2023 को प्रातः ही पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपी अभय सोनी एवं उनके पुत्र अमनदीप सोनी को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर विधि संगत कार्यवाही करते हुए न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

अप. क्र.-572/2023
धारा – 294, 295ए, 323, 506, 34 भादवि
आरोपी-(1) अभय सोनी पिता स्व. एस.पी. सोनी 64 साल,
(2) अमनदीप सोनी पिता अभय सोनी 25 साल साकिन- सेक्टर-10 सड़क 17 क्वार्टर-7-बी भिलाई जिला-दुर्ग


scroll to top