पर्युषण पर्व के अवसर पर संवत्सरी के दिन पंजाब राज्य में अवकाश की घोषणा सराहनीय : संत संजय मुनि….

IMG_20230910_231807.jpg

भिलाई नगर 10 सितंबर 2023 :- पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को अपने मंगल आशीर्वाद देते हुए क्रांतिकारी राष्ट्र संत संजय मुनि जी ने कहां है कि 19 सितंबर पर्व के अवसर पर संवत्सरी के दिन पंजाब राज्य अवकाश की घोषणा करके भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म सिद्धांत और जिओ और जीने दो को अमल करते हुए बहुत ही पुनीत कार्य पंजाब सरकार ने किया है

इसी परिपेक्ष में हमारा राष्ट्र के गृह मंत्री के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से सविनय अनुरोध किया है कि 12 सितंबर से 19 सितंबर तक जैन धर्म के महान पर्युषण पर्व 10 लक्षण महापर्व के अवसर पर राष्ट्र में मांस मदिरा का खुलेआम व्यापार पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए और साथ ही 19 सितंबर को संवत्सरी और क्षमा याचना दिवस पर राष्ट्र में एक दिन का अवकाश जैन धर्म के पर्व पर राष्ट्र में किया जाना चाहिए।

संजय मुनि जी ने कहा अहिंसा परमो धर्म और है कि जी और जीने दो के धर्म सिद्धांत पर आज संपूर्ण राष्ट्र इस मार्ग को यदि अपना लेता है तो विश्व जगत में अहिंसा और शांति का वातावरण कायम हो जाएगा । समस्त संसार जगत में अमन शांति हो इसके लिए हमसभी भगवान महावीर से प्रार्थना करते हैं कि संसार जगत में सुख शांति का वातावरण हमेशा साथ देश के समस्त प्रदेशों के बना रहे

इसके लिए मेरा राष्ट्र के और प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि आप 19 सितंबर को संवत्सरी के दिन संपूर्ण राष्ट्र में एक दिन का अवकाश रखा जाए और मांस मदिरा का व्यापार 10 दिन पूरी तरह खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंधित किया जाए।

इस खुलेआम व्यापार के कारण जनमानस हीनता का वातावरण निर्मित हो जाता है. आचार्य संजय मुनि जी ने संपूर्ण भारत वीडियो के सुख शांति के लिए अपने मंगल आशीर्वाद चातुर्मास पर दिए हैं ।


scroll to top