छत्तीसगढ़ पंजाबी ब्राह्मण समाज की वार्षिक आम सभा व प्रतिभावान बच्चों, समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह आर्य समाज भवन में संपन्न….

IMG-20240525-WA1404.jpg

भिलाईनगर, 26 मई 2024:-  छग पंजाबी ब्राह्मण समाज की वार्षिक आमसभा व प्रतिभावान बच्चों, वरिष्ठों का सम्मान समारोह सेक्टर 06 आर्य समाज भवन में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व प्रबंध निदेशक पंकज गौतम कार्यक्रम में श्रीमती गौतम विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थी।

श्री गौतम ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए। समाज के ऐसे कार्यक्रम करने से समाज में भाईचारा बढ़ता है व समाज को मजबूत करने में सहयोग मिलता है उन्होंने कहा कि पिछले बार जब मैं समाज के कार्यक्रम में उपस्थित हुआ था उसकी अपेक्षा समाज में अधिक मजबूती दिखाई दे रही है। आने वाले समय में यह समाज एक अलग ही पहचान बनाएगी। उन्होनें कहा कि ऐस कार्यक्रम करने से बड़ों का आर्शीवाद मिलता है तो वही बच्चों के सम्मान से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है।

समाज के अध्यक्ष विनोद शारदा गुप्ता ने कहा कि समाज में बाकी बचे लोगों को जोडऩे का काम किया जा रहा है। जिसके सुखद परिणाम भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के स्वयं के भवन को लेकर प्रक्रिया जारी है, शीघ्र ही इसकी सार्थकता भी सामने आएगी। कार्यक्रम में महासचिव राकेश शर्मा ने समाज का प्रतिवेदन करते हुए कहा कि समाज में अनेक सामाजिक व अन्य गतिविधियों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया है उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से समाज में जोडऩे का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कुलदीप कौर शर्मा न तथा आभार प्रदर्शन यतीन पुरंग ने किया।

इस अवसर पर पंकज गौतम ने समाज के पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हदत्त शर्मा ज्ञानेश्वर शर्मा, श्रीमती पुनम शर्मा, राजरानी शर्मा, श्रीमती प्रेमलता शर्मा, ए.के लखनपाल, ओम प्रकाश धरनी, जी.पी.शर्मा, श्रीमती उषा धिब्बर, के.एल. शर्मा, श्रीमती विजय लखनपाल,श्रीमती निर्मला शर्मा,श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा, सहित उत्कृष्ठ परिणाम लाने वाले बच्चों को श्री गौतम व अध्यक्ष श्री शारदा ने प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समाज के अजय शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. डी.एन.शर्मा, ए.बी. पुरंग, अजय कौशल, ललित शर्मा, प्रवीण शर्मा, प्रदीप शर्मा, संदीप छिब्बर, अनिल शर्मा, हरिश शर्मा, श्रीमती सुनिता जोशी, श्रीमती सपना शर्मा, रविशंकर मेहता, श्रीमती नीलम मेहता, श्रीमती सोनिया पुंरग श्रीमती विभा भगत, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती चंचल शर्मा, कुमारी रौशनी शर्मा, श्रीमती अंजू कौशल, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती कीर्ति अवस्थी, संजीव अवस्थी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्रीमती रंजना शर्मा व सुभम शर्मा तथा श्रीमती सोनम व ऋषि नव विवाहित को पंकज गौतम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज के सदस्य श्रीमती राज भनोत व ओंकार नाथ त्रिपाठी के निधन पर उन्हें श्रद्ध्रांजलि दी गई


scroll to top