नंदनी माइंस में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह का आयोजन

IMG_20231126_222645.jpg

भिलाईनगर 26 नवंबर 2023वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत खान सुरक्षा निदेशालय बिलासपुर एवं रायगढ़ के तत्वाधान में, गैर कोयला खदान (बिलासपुर परिक्षेत्र) तथा नंदनी माइंस (चूना पत्थर), भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नंदनी खदान के सुरक्षा उद्यान में, 25 नवंबर को एक विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

जिसमें निरीक्षण दल के सदस्यगण, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के टीम संयोजक हेमंत आर उपाटे, जयसवाल नीको से संतोष कुमार सिंह, मिवान स्टील्स लिमिटेड से विकास वर्ना तथा शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड से ए के दास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस सुरक्षा कार्यक्रम में नंदनी खदान के कर्मचारियों एवं नंदनी के शालेय छात्र छात्राओं ने “सुरक्षा प्रथम” की थीम पर नाट्य का मंचन किया। जिसमें सुरक्षा उपकरणों के उचित उपयोग और खदान में कार्य करने से जुड़ी सावधानियों के विषय में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। इसी कड़ी में कार्यक्रम में पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। जिसमें अतिथियों द्वारा निरीक्षण कर विजेताओं का चयन किया गया। इन विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा सुरक्षा उद्यान में वृक्षारोपण भी किया गया।

विशेष अतिथि एच आर उपाटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि माइंस जैसे कार्यस्थल में हमेशा ही दुर्घनाओं का खतरा बना रहता है, अतएव हमें सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना है और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने शालेय बच्चों को बधाई देते हुए उनको भविष्य के लिए शुभकमाएं प्रदान की।

महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस)  सुधाकर जामुलकर ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा सम्बंधित जानकारी साझा की| कार्यक्रम के की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खदानकर्मियों द्वारा सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण किया गया। जिसके बाद उप महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) बीरेंद्र कुमार ने अपने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस स्वागत भाषण में उन्होंने एक दिलचस्प आंकड़ा प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार वर्ष 2016 से नंदनी खदान में शून्य दुर्घटना कायम है, जो यहां की सुरक्षा नीतियों के सफल क्रियान्वयन को दर्शाता है।

सहायक महाप्रबंधक (नंदनी खदान) डी एन रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा टी. आर. साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में, पी बाबू,  बी आर सोनी,  अशोक दास,  राजेश कुमार साहू तथा आनंद कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहा


scroll to top