भिलाई नगर 19 जून 2023:- द धर्मनगरी हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित चार दिवसीय अंतराष्ट्रिय शास्त्रीय संगीत के भागीरथी सम्मेलन में देश के विभिन्न कलाकारों ने टाउन हाल और विजडम ग्लोकाम स्कूल के ऑडिटोरियम में अपनी कला का प्रदर्शन किये।

लाकारों ने माँ गंगा को अपनी प्रस्तुती दी। महाराष्ट्र, पश्चिमा बंगाल, म.प्र., झारखंड, उडीसा व छत्तीसगढ़ आदि जगहों से आए काला करों ने कत्थक, भारतनाट्यम, लोक नृत्य एवं क्लासिक की प्रस्तुति दी। महोत्ताप का आयोजन कृष्ण प्रिया उचक संस्था द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की दुर्ग-भिलाई शहद की प्रस्तुति में जुनियर सोलो का डांस प्रतियोगिता में दुर्ग सदर की जिनिशा पंकज नेहा पाटनी को प्रथम पुस्कार प्राप्त हुआ साथ ही, डबल सेमी क्लासिक डांस प्रतियोगिता में जिनिशा व गाथा बाकलीवाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार में संस्था का शील्ड व प्रमाण पत्र दिया गया।





