भिलाई नगर 12 अक्टूबर 2023/ शहर के छावनी थाना इलाके में बीती रात आसामाजिक तत्वों ने केम्प -2 संतोषी पारा के गणेश चौक पर मंदिर में विराजित माता पार्वती की प्रतिमा को खंडित कर दी है। सुबह जानकारी लगते ही मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के कईं नेता मौके पर पहुंचे और इस घटना पर विरोध जताया है।
भिलाई के संतोषी पारा केम्प -2 में स्थित मंदिर में आसामाजिक तत्वों ने मां पार्वती की प्रतिमा का हाथ तोड़ा और वस्त्र भी हटा दिया। सुबह पूजा करने पहुंची महिलाओं ने घटना की सूचना मोहल्लेवासियों और पुलिस को दी। पूजा अर्चना कर महिलाओं ने माता की प्रतिमा को दोबारा वस्त्र पहनाया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
मौके पर एएसपी ग्रामीण अनंत साहू सहित थाना छावनी, जामुल, वैशाली नगर के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे। भाजपा नेता मुन्ना आर्य, अमर सोनकर, मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, भोला साहू सहित हिन्दू संगठन और महिला वाहिनी के लोग भी पहुंच गए और इस घटना को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश करार देते हुए आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
00 दो साल पहले तोड़ी थी कृष्ण प्रतिमा
जिस मंदिर में आज माता पार्वती की प्रतिमा को खंडित किया गया है, वहां दो वर्ष पूर्व भी भगवान कृष्ण की प्रतिमा तोड़ दी गई थी। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं का कहना है कि लगातार क्षेत्र में हो रही ऐसी घटनाएं सीधे तौर पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास है जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। इधर पुलिस टीम मंदिर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
00 एक संदिग्ध का मिला फुटेज
छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर एक संदिग्ध युवक का फुटेज मिला है। रात लगभग 3 बजे के आसपास एक युवक मंदिर में प्रवेश करता नजर आ रहा है। एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट के साथ छावनी पुलिस की टीम उसकी पहचान सुनिश्चित करने में लगी हुई है। उम्मीद है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बन पाए, इसके लिए पुलिस बल मुस्तैद है।