भिलाई नगर. 28 नवंबर 2022:! लघु उद्योग भारती, छत्तीसगढ़ प्रांत की सर्विस इकाई, भिलाई इकाई लगातार प्रयास कर रही है कि अच्छे वातावरण में भिलाई के उद्योगों का विकास तीव्र गति से हो सके। विशेषकर हथखोज इंडस्ट्रियल एस्टेट, लाइट इंडस्ट्री एरिया एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी अपने उद्योगों में व्यस्त हो सके इसी तारतम्य में हम सभी को ज्ञात होगा की ग्रीन फील्ड क्षेत्रों को वृक्षारोपण का कार्यक्रम तेजी से प्रारंभ किया जाए जिस की गति वर्तमान में बिल्कुल नगण्य हो गई है ।
हम सभी के संज्ञान में यह अवश्य होगा कि पूर्व में ही जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र तथा माननीय जिलाधीश कार्यालय ने संगठनों के साथ कई बैठकों का आयोजन किया था एवं यह निर्णय लिया गया कि उद्योगों के सामने की खाली भूमि में वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए, जिस हेतु उद्यमियों को इससे संबंधित अधिकार पत्र भी दिए गए थे एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी प्रारंभ हो चुका था, वृक्षारोपण ह पर वृक्ष लगाने की कार्रवाई प्रारंभ काफी जोर-शोर से प्रारंभ भी की गई। परंतु इधर हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि कतिपय असामाजिक एवं अवांछित तत्व उन खाली जगह पर अनैतिक कब्जा करने की कार्रवाई लगातार कर रहे हैं जिससे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों में काफी निराशा है एवं औद्योगिक क्षेत्र के शांति भंग हो रही है। जिसकी सूचना विभिन्न संगठनों यथा लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़, चेंबर ऑफ कॉमर्स, एंसिलियरी एसोसिएशन संगठन आदि को लगातार मिल रही थी
इसी संबंध में सामूहिक निर्णय लिया गया है कि जल्दी एक बैठक आहूत की जाएगी तथ सभी संगठनों के सामूहिक डेलिगेशन जिलाधीश एवं जिला अधीक्षक से मिलकर इस समस्या का निदान ढूंढने एवं इस पर त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत पर चर्चा की जाएगी
इस संबंध में संयुक्त निर्देशक सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मंत्रालय भारत भारत सरकार ने प्रदेश एवं भारत सरकार को भी पत्र प्रेषित किया जा चुका है एवं उनका सहयोग भी लगातार प्राप्त हो रहा है।