SAIL कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल करवाने दिल्ली दरबार में मंत्रियों से लगाई गुहार….. चना केशवलू

IMG-20230518-WA0407.jpg

भिलाई नगर 18 मई 2023 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू तथा संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा ने सेल तथा भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल करवाने के संदर्भ में दिल्ली दरबार में केंद्रीय इस्पात मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव तथा राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे से मुलाकात की । इस्पात मंत्री से मुलाकात में उन्होंने सेल सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के अधूरे वेतन समझौता से हो रहे नुकसान से उन्हें अवगत कराया तथा एक ज्ञापन इस संबंध में उन्हें सौंपा जिसमें मुख्य रुप से

39 महीने का एरियर्स सहित अधूरे वेज रिवीजन को पूर्ण करवाया जाए

वेज रिवीजन आंदोलन के दौरान ट्रांसफर हुए कर्मचारियों रामकेश मीणा एवं पवन देशवाल को वापस भिलाई ट्रांसफर किया जाए

डिप्लोमा इंजीनियर से की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण कर सम्मानजनक पद नाम दिया जाए

नान टेक्निकल कर्मचारियों पर्सनल फायर ब्रिगेड शिक्षा विभाग तथा अनुकंपा में भर्ती की प्रशिक्षण अवधि को प्रमोशन के साथ जोड़ा जाए


केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात
श्रम मंत्री से अपनी मुलाकात में ठेका प्रकोष्ठ के संयोजक चन्ना केशवलू ने ठेका कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि संयंत्र में ठेका श्रमिकों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है उन्हें समय पर वेतन तथा कम वेतन की शिकायते आम हो गई है इसमें सुधार तथा उचित कार्रवाई की अति आवश्यकता है इस संबंध में एक मांग पत्र ही उन्हें सौंपा जिसमें निम्न बिंदुओं पर उनका ध्यान आकर्षित करवाया

भिलाई इस्पात संयंत्र केंद्र के अधीन है इसलिए ठेका श्रमिकों को केंद्र निर्धारित दर पर वेतन का भुगतान किया जाए अभी उन्हें राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान किया जाता है

एचएसएलटी तथा स्थाई प्रवृत्ति के काम करने वाले ठेका श्रमिकों को एल-1 का वेतनमान दिया जाए

रात्रि पाली में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को रात्रि पाली भत्ता दिया जाए

सभी ठेका श्रमिकों का 20 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाए
राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे से की मुलाकात
राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे से अपनी मुलाकात में उन्होंने कहा कि केंद्र में बीएमएस विचारधारा की सरकार होने के कारण संयंत्र कर्मचारियों में बहुत ही आशा भरी नजरों से मैं देख रहा था उम्मीद है की लंबित मुद्दों पर जल्दी चर्चा हो तथा अधूरा वेज रिवीजन 39 महीने का एरियर्स रात्रि पाली भत्ता एचआरए पदनाम ट्रांसफर वापसी जैसे बहुत से विषय लंबित हैं जिन्हें करने से कर्मचारियों में विश्वास की भावना बढ़ेगी तथा जोश और हौसले के साथ संयंत्र की प्रगति में अपना योगदान और बढ़ायेंगे इन सब समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करवाने के साथ आपसे आग्रह है कि आप इन बिषयों को हल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी ।


scroll to top