राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट, वारदात में शामिल अन्तरराज्यीय गिरोह के 2 और आरोपी गिरफ्तार….70 लाख के जेवर सहित 1 देशी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस बरामद….

IMG-20241009-WA1956.jpg

बलरामपुर -रामानुजगंज, 9 अक्टूबर 2024:-  राजेश ज्वेलर्स रामानुजगंज में दिनदहाड़े लूट/डकैती करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह के फरार चल रहे 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों से सोने-चाँदी के जेवरात सहित एक देशी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि 11 सितंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे हथियारबंद अज्ञात आरोपियों के संबंधित समूह द्वारा रामानुजगंज गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स में घुसकर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी रामानुजगंज को हथियार का भय दिखाकर चोटिल कर सोने-चांदी के आभूषण कीमती लगभग 2 करोड़ 85 लाख रुपये व नगदी रकम 7 लाख रूपये, कुल जुमला रकम करीब 2 करोड़ 92 लाख रूपये की लूट कर झारखंड की ओर। भाग गए थे।

पुलिस टीमों ने 6 आरोपियों मोनू मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी उर्फ  झारखंड, सोनू सोनी उर्फ आनंद सोनी झारखंड, राहुल मेहता बिहार, विक्की सिंह बिहार, अरविन्द सोनी (सोनू का मामा) झारखंड, 6. अंजनी एक्का (आरोपी सोनू की गर्लफ्रेंड) मोहाली चंडीगढ़ को झारखंड, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब से गिरफ्तार कर पूर्व में रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है।

बलरामपुर रामानुजगंज के पुलिस अधीक्षक  बैंकर वैभव रमणलाल ने पत्रकारों को इस आशये की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में फरार 2 आरोपियों की पता- तलाश हेतु गठित पुलिस टीमें आरोपियों के संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों के औरंगाबाद बिहार में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने फरार 2 आरोपी राधेश्याम पासवान उर्फ श्याम, बिहार एवं रोहित सिंह उर्फ कलुवा विहार को औरंगाबाद से पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपियों से सोना 1.354 किलोग्राम, चाँदी 1.058 किलोग्राम, 01 नग देशी कट्टा, 05 नग जिन्दा कारतूस कुल कीमत करीब 70 लाख रूपये बरामद किया गया है।


scroll to top