रोड़ पर घायल गायों के उपचार के लिए इलाज व एंबुलेंस की व्यवस्था की जाय….. शारदा गुप्ता

IMG_20250716_154902.jpg

रोड़ पर घायल गायों के उपचार के लिए इलाज व एंबुलेंस की व्यवस्था की जाय शारदा गुप्ता

भिलाई नगर 16 जुलाई 2025:- जनहित संघर्ष समिति के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि बरसात के दिनों में गाये सभी रोड में आकर बैठ जाते हैं ताकि इन्हें मक्खी न काटे इनके रोड में बैठने कारण रोज कई गाय मर रही हैं और अधिकांश गाये घायल हो रहे हैं गाय को हमने माता का दर्जा दिया है और इन गौ माता का इस तरह वाहन से कुचला जाना घायल पड़े रहना अधिकांश लोगों की भावनाएं आहत होती है

इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए चलित एंबुलेंस जो आधे घंटे में पहुंचकर इन पशुओं का उपचार कर सकें और 24 घंटा उनकी सेवाएं करे अभी कुछ वाहन चल रहे हैं मगर उनका संपर्क नहीं हो पाता है अनेक गौ सेवक भी लगातार सेवा कार्यों में लगे हैं मगर साधनों के अभाव के कारण पुरी सेवाएं नहीं दे पाते

इसके लिए टोल फ्री संपर्क नंबर भी बनाया जाए जो 112 नंबर की तरह हो जिसे आसानी से संपर्क किया जा सके हम सोशल कार्यकर्ताओं को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है अधिकांश लोगों को फोन आता है हम सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाते हमें आत्मग्लानि होती है कृपया पशुओं को रास्ता से हटाने की प्रक्रिया के साथ ही उचित इलाज उपलब्ध कराने की कृपा करें।


scroll to top