प्राण घातक हमला कर फरार शातिर अपराधी दीपक नेपाली की गिरफ्तारी पर दुर्ग पुलिस ने किया इनाम की घोषणा….

IMG_20250626_160448.jpg

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दुर्ग ने शातिर अपराधी दीपक नेपाली के विरुद्ध जारी किया इनाम उद्घोषणा

प्राणघातक हमला कर फरार आरोपी दीपक नेपाली की गिरफ्तारी हेतु 3000/- रू. ईनाम उद्घोषणा

थाना वैशाली नगर के प्रकरण में फरार है आरोपी

फरार आरोपी के विरुद्ध जिला इश्तहार भी किया गया जारी

भिलाई नगर 26 जून 2025:- फरार आरोपी की सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त - प्रार्थिया स्नेहा चौबे  35 वर्ष साकिन वैशाली नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि  21.05.2025 को रात्रि में प्रार्थिया के पति के साथ आरोपी दीपक नेपाली, रोशन सिंह, राम प्यारे, शुभम यादव द्वारा गाली गलौज कर हाथ मुक्का लात से मारपीट कर जान से मारने की नियत से गले को दबाया गया और सिर को जोर जोर से दीवार में पटका गया

रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप.क्र.- 142/2025
धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी शुभम यादव, रोशन सिंह उर्फ राजा एवं रामप्यारे यादव, साकिन केम्प-01 वैशाली नगर को गिरफ्तार कर ज्युडियियल रिमाण्ड पर भेजा गया है

प्रकरण में आरोपी दीपक नेपाली जो घटना दिनांक से लगातार फरार है, कि पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग  विजय अग्रवाल द्वारा 3000/- रू. का ईनाम उद्घोषणा आदेश जारी किया गया है। साथ ही आरोपी की पता तलाश हेतु जिला ईश्तहार भी जारी किया गया है।

फरार आरोपी
दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली पिता स्व. कुमार सिंह  34 वर्ष साकिन संग्राम चौक कैम्प-1 18 न. रोड, थाना वैशाली नगर


scroll to top