विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार 20 अगस्त को…. गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन… PCC चीफ दीपक बैंच के नेतृत्व में 22 अगस्त को ED कार्यालय का घेराव…

IMG_20240819_205918.jpg

रायपुर 19 अगस्त 2024 :- भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कल यानी की मंगलवार 20 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 10.30 बजे से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के ऑफिस में होगी। इसमें सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल बुलायी गयी है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष कक्ष में ये बैठक होगी। जिसमें सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से बुलायी गया है।  20 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा मे आहूत की गयी है। बैठक मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की जयंती पर स्मरण, श्रद्धांजलि और भिलाई विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी एवं प्रदेश के विभिन्न विषयो पर चर्चा की जायेगी।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में  भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस 21 अगस्त को ये प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन 22 अगस्त के कार्यक्रम के कारण इसे आगे बढ़ाकर 24 अगस्त कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस PCC चीफ बैज के नेतृत्व में 22 अगस्त को ED कार्यालय का घेराव करेगी। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में SEBI चीफ माधबी पुरी बुच के खिलाफ खुलासे और उससे जुड़े लोगों को लेकर प्रदर्शन करेगी। इसे लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में 13 अगस्त को प्रभारी महासचिव और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था।

वहीं 24 अगस्त को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरेगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी कांग्रेस विधायकों को शामिल होने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तय की जाएगी।

साथ ही विपक्ष के नेताओं पर भी कार्रवाई के मामले में प्रदर्शन की रणनीति है। प्रदर्शन में प्रदेशभर के कांग्रेसी शामिल होंगे। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों समेत सभी पदाधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में  भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस 21 अगस्त को ये प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन 22 अगस्त के कार्यक्रम के कारण इसे आगे बढ़ाकर 24 अगस्त कर दिया गया है।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। पायलट ने कहा कि प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने में पूरी तरीके से असमर्थ रही है।

सचिन पायलट ने कहा कि जनता के सवालों के दबाव में आकर इस विफलता को छिपाने के लिए कांग्रेस के दो बार के युवा विधायक और भिलाई नगर के पूर्व महापौर, देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


scroll to top