बेमेतरा 10 अप्रैल 2023 : जिले साजा थाना के अन्तर्गत बिरनपुर गांव के पास रोड पर स्थित झोपड़ीनुमा मकान में आगजनी की घटना के बाद जोरदार धमाका हुआ है।
बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद किया गया। साजा से बिरनपुर पहुंचने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव निगम में उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले वे अरेस्ट हो गए।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि ‘बिरनपुर की घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। हत्या करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन बीजेपी लॉ एन्ड आर्डर की स्थिति बिगाड़ने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में हमेशा से शांति का माहौल रहा है। ‘
मकान में आगजनी, फिर धमाका
बिरनपुर में जिस युवक की हत्या हुई थी वहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान में आग लगा दी। इस घटना के बाद घर में जोरदार धमाका हुआ है। पुलिस आग बुझाने का प्रयास कर रही है। उनके मुताबिक आग लगने से घर में रखे सिलेंडर में धमाका हुआ है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है।
रायपुर में स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सुबह 5 बजे से प्रदर्शनकारी बाजार बंद करवाने के लिए निकले हैं। इस मामले में साहू समाज भी समर्थन कर रहा है। क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक को मारा गया, वह साहू समाज से था।
बेमेतरा के बिरनपुर में 2 समुदायों के बीच हुए मारपीट और एक युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। उधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिरनपुर के पास पहुंच गए। यहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है। साव मारपीट में मारे गए युवक के घर उसके परिजनों से मिलने जा रहे थे। साव के साथ कुछ और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद साव ने पुलिस की गाड़ी से ही मृतक के पिता से बात कर संवेदना व्यक्त की।
इसके पहले साजा में भी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। मगर कार्यकर्ताओं और साव ने बैरिकेड तोड़ दिया और आगे बढ़ गए। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी के दौरान रायपुर के एक पत्रकार को चोट आई है। वहीं बिरनपुर गांव में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक मकान में आग लगा दी। जिसके चलते अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
जिस मकान में आग लगाई। उस मकान के पास ही पुलिस अधिकारियों की गाड़ी भी खड़ी थी । आगजनी की घटना में दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि अब तक ये कंफर्म नहीं हो सका है कि किसने उस झोपड़ीनुमा मकान में आग लगाई थी। बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगाई गई है। वह गांव से कुछ दूरी पर है। फिलहाल दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। ब्लास्ट के वक्त आईजी और कुछ पुलिस कर्मी उस मकान के पास ही खड़े थे।